Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पोंटिंग की सेना ने कमर कसी

Advertiesment
हमें फॉलो करें पोंटिंग की सेना ने कमर कसी
सेंट लूसिया , सोमवार, 4 जून 2007 (01:57 IST)
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा है कि उनकी टीम शनिवार को बारबडोस में होने वाले विश्व कप फाइनल में श्रीलंकाई गेंदबाजी का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर आठ चरण के मैच में अपने प्रमुख गेंदबाजों मुथैया मुरलीधरन और चमिंडा वास को आराम दिया था, जबकि लासिथ मलिंगा चोट के कारण बाहर थे।

पोंटिंग ने कहा कि उनकी टीम को श्रीलंकाई गेंदबाजों के खिलाफ खेलने का अनुभव है और उनकी तरकश के सारे तीर झेलने को वे तैयार हैं। उन्होंने कहा हम जानते हैं कि मुरली कैसी गेंदबाजी करेंगे। लासिथ मलिंगा भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है और वास भी नई गेंद के अच्छे गेंदबाज हैं। हमारे पास उनके खिलाफ तैयारी के लिए कुछ समय है।

विश्व कप की हैट्रिक का इतिहास रचने से महज एक कदम की दूरी पर पहुँची ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान ने कहा कि शानदार जीत दर्ज करने के बाद उनकी टीम आत्मविश्वास से ओतप्रोत है। पोंटिंग ने कहा इसमें कोई शक नहीं कि श्रीलंकाई टीम बेहतरीन है, लेकिन हमें अपने प्रदर्शन पर पूरा भरोसा है। बड़े अंतर से मैच जीतकर हमारा आत्मविश्वास कई गुना बढ़ गया है।

उन्होंने कहा हमने उनके खिलाफ पिछले मैच में अपनी रणनीति पर अच्छी तरह अमल किया था। उनके सारे बल्लेबाज खेल रहे थे और हमने उन्हें ऑल आउट किया। पोंटिंग ने कहा कि उनकी टीम को श्रीलंकाई गेंदबाजों से मिलने वाली चुनौती का अनुमान है और इसके लिए वे पूरी तरह तैयार भी हैं।

विश्व कप 1996 फाइनल के दोहराव वाले इस मैच को लेकर पोंटिंग काफी रोमांचित हैं। उस समय श्रीलंका ने लाहौर में ऑस्ट्रेलिया को हराकर खिताब जीता था। पोंटिंग ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका पर शानदार जीत के बाद उनकी टीम काफी उत्साहित है। एक समय पर दक्षिण अफ्रीका के पाँच विकेट महज 27 रन पर उखड़ गए थे।

उन्होंने कहा हम यह नहीं कहते कि हमारी टीम अपराजेय है। यदि हम अच्छा नहीं खेले तो हार भी सकते हैं। यह टूर्नामेंट में अब तक हमारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। उन्होंने कहा दक्षिण अफ्रीकी टीम बहुत अच्छी है लेकिन बड़े मैचों में ऑस्ट्रेलियाई अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं। उम्मीद है कि फाइनल में भी ऐसा ही होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi