अपना खोया फार्म पाने के लिए जद्दोजहद कर रहे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट कप्तान रिकी पोंटिंग ने शुक्रवार को यहाँ श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में नाकामी के बावजूद अपनी पुरानी लय जल्द हासिल करने की उम्मीद जताई।
पोंटिंग ने मैच की समाप्ति के बाद संवाददाताओं से कहा कि वे अपनी पुरानी लय हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूँ कि जल्द से जल्द इस दौर से बाहर निकलूँ।
मैं इसके लिए अपनी कोशिश जारी रखूँगा। गौरतलब है कि इस घरेलू सत्र में उनका प्रदर्शन अब तक काफी औसत रहा है और मौजूदा त्रिकोणीय सिरीज के छह मैचों में तो वे एक भी अच्छी पारी नहीं खेल सके हैं। आज के मैच में भी वे 34 गेंदों का सामना करने के बाद केवल 11 रन ही बना सके।
हालाँकि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार किए जाने वाले पोंटिंग ने इसे केवल वक्त की बात बताते हुए कहा कि उन्हें रविवार को भारत के खिलाफ होने वाले मैच में बड़ी पारी खेलने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि विकेट पर आधे-एक घंटे का समय बिताने के बाद स्थिति बदल जाएगी। उम्मीद करता हूँ कि यह मौका भारत के खिलाफ ही आ जाएगा। श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज करके त्रिकोणीय सिरीज में पोंटिंग की टीम ने फाइनल में अपनी सीट सुरक्षित कर ली है। इस टूर्नामेंट में तीसरी टीम भारत है जो फिलहाल दूसरे स्थान पर है।