पोलार्ड ने न्यू साउथवेल्स को हराया
हैदराबाद (भाषा/वेबदुनिया) , शनिवार, 17 अक्टूबर 2009 (01:12 IST)
- वेबदुनिया न्यूज
'
मैन ऑफ द मैच' किरोन पोलार्ड की 18 गेंद में नाबाद 54 रन की विस्फोटक पारी के दम पर त्रिनिदाद एवं टोबैगो ने चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 के लीग चरण के ग्रुप 'ए' के रोमांचक मुकाबले में न्यू साउथ वेल्स को चार विकेट से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में प्रवेश करने के करीब पहुँच गया।पोलार्ड ने 5 चौके और इतने ही छक्के जमाकर अकेले दम पर त्रिनिदाद एवं टोबैगो को हार से बचाते हुए टीम को नौ गेंद रहते जीत दिलाई। उनके अलावा कप्तान डेरेन गंगा ने 26 गेंद में 32, डेरेन ब्रावो ने 24 गेंद में 27 रन और दिनेश रामदीन ने 13 गेंद में 23 रन बनकार महत्वपूर्ण योगदान दिया। इन तीनों बल्लेबाजी की पारी का अंत रन आउट से हुआ।टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए न्यू साउथ वेल्स ने सलामी बल्लेबाज फिलिप ह्यूज (83 रन) और डेविड वार्नर (63 रन) की मदद से चार विकेट गँवाकर 170 रन बनाए। इसके जवाब में त्रिनिदाद की टीम ने 18.3 ओवर में 171 रन बनाकर जीत दर्ज की। न्यू साउथ वेल्स की ओर ब्रेट ली, मोइसिस हेनरिक्स और डग बोलिंगर ने एक एक विकेट हासिल किया।इससे पहले न्यू साउथ वेल्स की ओर से ह्यूज ने 64 गेंद का सामना करते हुए 83 रन जबकि वार्नर ने 41 गेंद में ताबड़तोड़ 63 रन बनाए। इन दोनों ने शुरूआती विकेट के लिए 121 रन की भागीदारी कर टीम के लिए बड़े स्कोर की नींव रखी । ड्वेन ब्रावो त्रिनिदाद एवं टोबैगो के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने 31 रन देकर तीन विकेट चटकाये जबकि चाइनामैन गेंदबाज डेव मोहम्मद ने 26 रन में एक विकेट लिया।जीत के लिए 171 रन के असंभव लक्ष्य का पीछा करते हुए विलियम पर्किन्स (13 गेंद में 16 रन) के जल्दी आउट होने से त्रिनिदाद एवं टोबैगो राह भटक गया। पर्किन्स दो चौके और एक छक्का जमाकर ब्रेट ली की गेंद पर नाथन हारिट्ज को कैच दे बैठे।त्रिनिदाद ने जल्दी जल्दी लेंडिल सिमंस और खतरनाक दिख रहे ड्वेन ब्रावो के रूप में दो विकेट गँवा दिए। गंगा और डेरेन ब्रावो ने आउट होने से पहले पाँचवें विकेट के लिए 47 रन की भागीदारी निभाई। गंगा और डेरेन ब्रावो ने हारिट्ज की गेंद पर एक-एक छक्का जड़कर कुछ रन गति बढ़ाई, लेकिन तब इन दोनों ने पारी को बढ़ाना शुरू किया, तभी दोनों रन आउट हो गए।फिर दिनेश रामदीन और पोलार्ड ने पारी को संभाला लेकिन रामदीन रन आउट हो गए और इसके बाद पोलार्ड ने एक ओवर में पूरे मैच का परिदृश्य बदल दिया। उन्होंने हेनरिक्स की गेंद पर लगातार दो चौके और फिर लगातार तीन छक्के जमाकर 17वें ओवर में 27 रन जोड़े।यह मैच नाटकीय उतार-चढ़ाव से भरपूर रहा। त्रिनिडाड एंड टोबैगो 118 रनों पर 6 विकेट गँवा चुका था और उसकी हार सुनिश्चित लग रही थी, तभी पोलार्ड ने आकर छक्कों की बरसात करके अपनी टीम को जीत दिला दी। एक समय त्रिनिडाड को 35 गेंदों में 70 रन की आवश्यकता थी। बाद में यह घटकर 17 गेंदों में 22 और 12 गेंदों में 16 रन की रह गई। पोलार्ड ने हेनरिक्स के ओवर में पहले चौका और फिर लगातार 2 छक्के लगाकर अपने साथियों को जश्न मनाने का मौका दे दियापोलार्ड और श्रवण गंगा (4) के बीच सातवें विकेट के लिए 19 गेंदों में 53 रनों की भागीदारी निभाई। मॉरिस हेनरिक्स बहुत महँगे साबित हुए। उन्होंने 3.3 ओवर में 49 रन लुटाए और केवल 1 विकेट लिया। एक तरह से यह मैच पोलार्ड विरुद्ध न्यू साउथ वेल्स हो गया था, जिसमें पोलाक की जीत हुई। इससे पहले वार्नर और ह्यूज ने पहले दो ओवर में 24 रन बनाकर न्यू साउथ वेल्स को बेहतरीन शुरुआत कराई। बाएँ हाथ के दोनों बल्लेबाज आक्रामक रवैया अख्तियार किए थे। रवि रामपाल के शुरुआती ओवर में दोनों ने तीन चौके जमाकर 14 रन बनाए। न्यू साउथ वेल्स के सलामी बल्लेबाजों को तेज गेंदबाजों के खिलाफ आसानी से खेलते हुए देखकर डेरेन गंगा ने अपने भाई शेरविन गंगा को तीसरे ओवर से आक्रमण पर लगाया और इस ऑफ स्पिनर ने अपने कप्तान को सही ठहराते हुए चार ओवर में केवल 17 रन दिए।लेकिन ह्यूज ने डेरेन ब्रावो के ओवर में दो चौके जड़कर न्यू साउथ वेल्स को बिना विकेट गँवाए 50 रन पूरे कराए। विकेट हासिल नहीं कर पाने से त्रिनिदाद एवं टोबैगो की समस्या और बढ़ गई, जिससे ह्यूज और वार्नर ने 71 रन बना लिए। वार्नर ने 12वें ओवर में आक्रामक खेलना शुरू किया क्योंकि उनके पास विकेट बरकरार थे। उन्होंने लेग स्पिनर सैमुअल बद्री पर तीन छक्के और एक चौका जमाकर 31 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया।जल्दी-जल्दी रन बनाने के चक्कर में वार्नर की पाँच चौके और तीन गगनचुंबी छक्कों से जड़ित आक्रामक पारी का अंत ब्रावो ने मोहम्मद की गेंद पर कैच लपककर किया। मोहम्मद के पास अगली गेंद पर ह्यूज का कैच लेने का मौका था, लेकिन वह इससे चूक गए।अंतिम ओवर में ड्वेन ब्रावो ने मोइसेस हेनरिक्स (17 रन) और ह्यूज को लगातार गेंद में आउट किया। इसके बाद बेन रोहरेर भी ब्रावो को शिकार बने। ब्रावो की गेंद पर ह्यूज का कैच किरोन पोलार्ड ने लपका, जिन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और एक छक्का जड़ा।