Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पोलार्ड स्पेशल से जीते सचिन

Advertiesment
हमें फॉलो करें कीरोन पोलार्ड मुंबई इंडियंस कप्तान सचिन तेंडुलकर चैंपियंस लीग ट्वेंटी20 क्रिकेट टूर्नामेंट
डरबन , शुक्रवार, 17 सितम्बर 2010 (16:59 IST)
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड की विस्फोटक बल्लेबाजी से सभी चमत्कृत थे। उनकी टीम मुंबई इंडियंस के कप्तान सचिन तेंडुलकर ने कहा कि यह पोलार्ड स्पेशल था जबकि प्रतिद्वंद्वी कप्तान गवाना के रामनरेश सरवन ने कहा कि पोलार्ड ने उनसे मैच छीन लिया।

पोलार्ड ने मात्र 30 गेंदों पर नौ छक्कों और एक चौके की मदद से नाबाद 72 रन ठोके और मुंबई इंडियंस को चैंपियंस लीग ट्‍वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में पहली जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस जीत से राहत महसूस कर रहे सचिन ने मैच के बाद कहा यह पोलार्ड स्पेशल था, जिसके कारण हम जीत पाए। पोलार्ड का यह जबरस्त प्रयास था वाकई उन्होंने गजब की बल्लेबाजी की।

सचिन ने कहा पोलार्ड जब इस अंदाज में शाट खेल रहे हो तों उनके सामने दुनिया का कोई भी मैदान छोटा पड़ सकता है। वह स्मार्ट तरीके से खेल रहे थे और उन्होने अपनी पारी को सधे हुए अंदाज में आगे बढ़ाया।

सचिन ने हालांकि साथ ही कहा कि उन्हें इस जीत की खुशी है लेकिन इस मैच को बेहतर ढंग से फिनिश किया जा सकता था। मुबंई की पारी में खुद 48 रन बनाने वाले सचिन ने कहा कि उनकी टीम की गेंदबाजी में अभी सुधार की जरुरत है।

उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ होने वाले आखिरी लीग मैच के लिए कहा कि हमें यही प्रदर्शन रायल चैलेंजर्स के खिलाफ दिखाना होगा और बडी जीत दर्ज करनी होगी ताकि सेमीफाइनल की उम्मीदें कायम रह सकें।

सचिन ने कहा कि बेंगलूर टीम के साथ मुकाबला जबरदस्त होगा और उन्हें इस जीत का जज्बा उस मैच में भी कायम रखना होगा।

अपनी विस्फोटक पारी से 'मैन ऑफ द मैच' बने पोलार्ड ने कहा कि पहले दो मैचों में हमने निराश किया था और हमें जीत की सख्त जरुरत थी। मुझे खुशी है कि मैंने अपनी टीम के लिए मैच जिताने वाली पारी खेली। मुझे उम्मीद है कि हम चैलेंजर्स के खिलाफ आखिर मैच जीतेंगे ताकि हमारी सेमीफाइनल की उम्मीदें बनी रह सकें।

गयाना के कप्तान रामनरेश सरवन भी पोलार्ड की इस पारी की सराहना करने से खुद को नहीं रोक पाए। सरवन ने कहा कि पोलार्ड की तूफानी पारी ने हमारे हाथों से मैच छीन लिया। यदि हम मुंबई को 160 के स्कोर के आसपास रोक देते तो हम मैच जीत सकते लेकिन पोलार्ड की पारी ने उन्हें 184 के स्कोर तक पहुँचा दिया, जिसका पीछा करना मुश्किल था। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi