उत्तरप्रदेश सरकार ने कल ऑस्ट्रेलिया में त्रिकोणीय श्रृंखला जीतने वाली भारतीय टीम में शामिल प्रदेश के खिलाड़ी प्रवीण कुमार को 10 लाख रुपए के काशीराम पुरस्कार से सम्मानित करने का फैसला किया है। यह घोषणा मुख्यमंत्री मायावती ने आज विधानसभा में की है। उत्तरप्रदेश क्रिकेट संघ ने भी प्रवीण को 5 लाख रुपए देने की घोषणा की है।
मायावती ने अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम में शामिल उप्र के खिलाड़ी तन्मय श्रीवास्तव और इकबाल अब्दुला को भी पाँच-पाँच लाख रुपए देने की घोषणा की है।
यूपीसीए देगा प्रवीण को 5 लाख : उत्तरप्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) ने अपनी धारदार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया में त्रिकोणीय सिरीज में भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले प्रवीण कुमार को 5 लाख रुपए का नकद इनाम देने का फैसला किया है।
यह जानकारी यूपीसीए के सचिव राजीव शुक्ला ने आज यहाँ दी। उन्होंने बताया कि टीम के दो अन्य सदस्यों सुरेश रैना और पीयूष चावला तथा अंडर 19 विश्व कप विजेता दल के खिलाडी तन्मय श्रीवास्तव को एक-एक लाख रुपए दिए जाएँगे।
भारत ने त्रिकोणीय सिरीज के तीन मैचों के फाइनल के शुरुआती दो मुकाबलों में विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर खिताब जीता। तेज गेंदबाज प्रवीण ने सिरीज में सिर्फ चार मैच खेलते हुए जोरदार प्रदर्शन किया और 10 विकेट हासिल किए।