Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्रशंसकों ने धोनी की शादी का जश्न मनाया

Advertiesment
हमें फॉलो करें प्रशंसकों ने धोनी की शादी का जश्न मनाया
राँची , रविवार, 4 जुलाई 2010 (23:01 IST)
राँची के क्रिकेट प्रशंसकों ने भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की रविवार को उनकी बचपन की दोस्त साक्षी सिंह रावत से शादी का जश्न पटाखे जलाकर और मिठाई बांटकर मनाया जबकि पूर्व रणजी क्रिकेटरों ने उन्हें बधाई दी।

इस स्टार क्रिकेटर की शादी की खबर के बाद प्रशंसकों ने सड़कों पर आकर एक दूसरे को मिठाई बाँटी। एक प्रशंसक इस बात से खुश था कि धोनी ने ‘गर्ल नेक्ट डोर’ जैसी सीधी सादी लड़की से शादी करने का फैसला किया।

धोनी के प्रशंसक अनुज कुमार ने कहा कि हम आज इस बात से राहत महसूस कर रहे हैं कि उन्होंने ‘गर्ल नेक्ट डोर’ जैसी सीधी सादी लड़की से शादी करने का फैसला किया। धोनी और उनकी पत्नी के लिए थ्री चियर्स।

बिहार क्रिकेट संघ के पूर्व उपाध्यक्ष और पूर्व रणजी क्रिकेटर दवल सहाय ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि शादी के बाद वह 2011 विश्व कप में और बढ़िया प्रदर्शन करेंगे। मुझे पूरी उम्मीद है कि भारत धोनी की अगुआई में दूसरी बार विश्व कप खिताब जीत सकता है।

धोनी के सेंट्रल कोल फील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) की क्रिकेट टीम के कप्तान रहे आदिल हुसैन ने उनकी शादी पर प्रसन्नता व्यक्त की, लेकिन वह इस बात से निराश थे कि उन्हें विवाह समारोह में नहीं बुलाया गया।

यह पूछने पर कि धोनी ने उन्हें शादी में शामिल होने के लिए नहीं बुलाया तो आदिल हुसैन ने कहा कि उन्होंने विवाह समारोह में बहुत ही सीमित लोगों को बुलाया है और संभवत: बाद में वह राँची में कोई कार्यक्रम करेंगे।

धोनी के साथ अभ्यास करने वाले उनके जोड़ीदार ओम रंजन मालवीय ने कहा कि कुँवारा रहना हमेशा खतरनाक होता है लेकिन अब धोनी पेज थ्री की खबरों से मुक्ति पा जाएँगे।

धोनी के पूर्व कोच चंचल भट्टाचार्य ने कहा कि शायद उनकी बचपन की दोस्त ने ही धोनी को बल्ला पकड़ने के लिए प्रेरित किया होगा और अब वह भारतीय क्रिकेट का सितारा बन गए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi