पूर्व कप्तान कपिल देव को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के चेयरमैन पद से बर्खास्त किए जाने के बाद अब पूर्व ऑफ स्पिनर ईरापल्ली प्रसन्ना को उनके आईसीएल की कार्यकारी समिति के साथ जुड़ने के कारण कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के स्पिन कोच पद से बर्खास्त कर दिया गया है।
केएससीए के सचिव ब्रजेश पटेल ने यहाँ यह घोषणा करते हुए बताया कि बोर्ड के सभी संघों को दिए निर्देशों के अनुसार प्रसन्ना को उनके पद से हटा दिया गया है।
पटेल मंगलवार को मुंबई में बोर्ड की कार्यकारी समिति की बैठक में भाग लेने के बाद यहाँ लौटे हैं। उन्होंने कहा कि प्रसन्ना को अब केएससीए से पेंशन भी नहीं मिलेगी। पटेल ने प्रसन्ना को बर्खास्त करने की घोषणा के बाद कहा कि नवगठित आईसीएल को बीसीसीआई के साथ टकराव में नहीं उलझना चाहिए।
पूर्व टेस्ट क्रिकेटर ने कहा कि आईसीएल को टकराव का रवैया अख्यितार करने के बजाय बीसीसीआई के साथ बैठकर बात करनी चाहिए और यह बताना चाहिए कि वह टूर्नामेंट का आयोजन खेल को प्रोत्साहन देने के लिए कर रहा है। उन्होंने साथ ही कहा कि आईसीएल ने फिलहाल गलत रुख अपनाया है।
उनके इस बयान कि आईसीएल के गठन से बीसीसीआई को कोई खतरा नहीं होगा के बारे में पूछने पर पटेल ने कहा कि आईसीएल ने अब तक जो खिलाड़ी चुने हैं वे या तो संन्यास लेने के कगार पर हैं या ज्यादा उम्र के हो चुके हैं अब देखना यह है कि वे कितने लम्बे समय तक मैदान में प्रदर्शन कर पाते है।