Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फरहत पर बदसलूकी का आरोप

Advertiesment
हमें फॉलो करें फरहत पर बदसलूकी का आरोप
कराची (भाषा) , रविवार, 3 जून 2007 (02:30 IST)
पाकिस्तान के राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से सलामी बल्लेबाज इमरान फरहत की शिकायत करते हुए उन पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया। इस आरोप के बाद उन पर पीसीबी बडी कार्रवाई कर सकता है।

चयनकर्ताओं के मुताबिक श्रीलंका के खिलाफ आगामी श्रृंखला में नहीं चुने जाने के बाद फरहत ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। इस शिकायत ने फरहत की मुश्किलें बढ़ा दी हैं, जिनके खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है।

मुख्य चयनकर्ता सलाहुद्दीन अहमद ने को बताया बोर्ड चेयरमैन से लिखित में शिकायत की गई है। फरहत हमारे पास आए और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए उन्हें टीम से हटाने का कारण पूछने लगे।

चयनकर्ताओं ने अबुधाबी में श्रीलंका के खिलाफ होने वाली श्रृंखला के लिए फरहत को टीम में शामिल नहीं किया है। मुख्य चयनकर्ता ने बताया कि लाहौर में कल टीम के चयन के बाद फरहत के ससुर मोहम्मद इलियास ने भी उनके साथ दुर्व्यवहार किया था।

पीसीबी के अधिकारी जाकिर खान ने कहा कि बोर्ड चयनकर्ता की शिकायत पर गौर करेगा और प्रक्रिया के अनुसार कार्रवाई करेगा। हालाँकि फरहत ने कहा कि चयनकर्ता मामले को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रहे हैं।

फरहत ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने से भी इंकार किया। उन्होंने कहा मैंने अभद्र भाषा का उपयोग नहीं किया। मैं सिर्फ इतना जानना चाहता था कि आखिर मुझे टीम से बाहर क्यों किया गया?

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi