Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फिर टूरिस्ट बनकर ही रह गए सौरभ तिवारी

Advertiesment
हमें फॉलो करें सौरभ तिवारी भारतीय बल्लेबाज श्रीलंका त्रिकोणीय क्रिकेट सिरीज
दाम्बुला , बुधवार, 25 अगस्त 2010 (19:30 IST)
FILE
भारतीय बल्लेबाजों के बेहद लचर प्रदर्शन के बावजूद युवा बल्लेबाज सौरभ तिवारी को लगता है कि यहाँ चल रही त्रिकोणीय एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के दौरान फिर से 'टूरिस्ट' की भूमिका निभाकर ही स्वदेश लौटना होगा।

सिर्फ तिवारी ही क्यों स्पिनर आर अश्विन को भी टीम प्रबंधन ने कोई मौका नहीं दिया जबकि वह निचले क्रम में अच्छी बल्लेबाजी भी कर सकते थे।

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के राज्य झारखंड के रहने वाले तिवारी के साथ ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। वह इस साल जून में जब भारत ‘ए’ टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर गए थे, तब उन्हें एशिया कप टीम में शामिल किया गया। तिवारी को लग रहा था कि उन्हें युवराज सिंह की जगह टीम में लिया गया है और उन्हें अंतिम एकादश में जगह बनाने की उम्मीद भी थी।

तिवारी ने तब कहा था कि भारत की तरफ से खेलने का मेरा सपना सच होने जा रहा है। मुझे लगता है कि मुझे युवराज की जगह चुना जाएगा इसलिए दबाव रहेगा।

इस 20 वर्षीय युवा बल्लेबाज का सपना हालाँकि अब तक भी पूरा नहीं हो पाया है। एशिया कप में भी उन्हें अंतिम एकादश में जगह बनाने का मौका नहीं मिला था। अब त्रिकोणीय श्रृंखला में भी वह मैच खेलने की बाट ही जोहते रहे।

सबसे अहम तथ्य यह है कि तिवारी को ऑस्ट्रेलिया में खेले गये इमर्जिंग प्लेयर्स टूर्नामेंट के लिए चुना गया था लेकिन त्रिकोणीय श्रृंखला में चुने जाने के कारण वह ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव भी हासिल नहीं कर पाए।

वैसे यह पहली बार नहीं हुआ जबकि खिलाड़ी विदेशी दौरों पर केवल टूरिस्ट बनकर गए। पिछले साल से भारत के विदेशी दौरों में अधिकतर में किसी न किसी खिलाड़ी को खेलने का मौका नहीं मिला। जनवरी 2009 में भारतीय टीम बांग्लादेश में त्रिकोणीय श्रृंखला खेलने गई थी तो अशोक डिंडा ने पूरा समय ड्रेसिंग रूम में बैठकर बिताया था।

इससे पहले टेस्ट श्रृंखला के लिए तेज गेंदबाज सुदीप त्यागी को टीम में चुना गया था। उन्होंने दौरे पर जाने से पहले विश्वास जताया था कि वह अंतिम एकादश में जगह बनाने में सफल रहेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया था।

इसके बाद जब भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर गई थी तो लक्ष्मीपति बालाजी, धवल कुलकर्णी, मुरली विजय और अमित मिश्रा टेस्ट टीम में होने के बावजूद मैच नहीं खेल पाए थे। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला में इरफान पठान, दिनेश कार्तिक और प्रज्ञान ओझा जैसे खिलाड़ी टूरिस्ट की भूमिका निभाते रहे थे।

वेस्टइंडीज दौरे में मुरली विजय, आर पी सिंह और ओझा जबकि सितंबर 2009 में श्रीलंका में त्रिकोणीय श्रृंखला में प्रवीण कुमार, अमित मिश्रा और अभिषेक नायर को खेलने का मौका नहीं मिला था।

श्रीलंका में हाल में समाप्त हुई टेस्ट श्रृंखला में मुनाफ पटेल को खेलने का मौका नहीं मिल पाया था। उन्हें चोटिल एस श्रीसंथ की जगह टीम में लिया गया था। मुनाफ अब ईशांत शर्मा को कवर करने के लिए दाम्बुला पहुँचे और उन्हें आज पहली बार टीम में चुना गया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi