ऑस्ट्रेलिया की आज भारत के खिलाफ 18 रन की जीत में धमाकेदार शतक बनाने वाले कप्तान रिकी पोंटिंग फॉर्म में अपनी वापसी और अपनी टीम की बल्लेबाजी से काफी खुश नजर आए।
शानदार 124 रन बनाकर 'मैन ऑफ द मैच' बने पोंटिंग ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह हमारे लिए अच्छा संकेत है कि हमारी टीम ने विकेट पर अच्छा समय गुजारा और मुझे उम्मीद है कि इसका हमें 'बेस्ट ऑफ थ्री फाइनल्स' में फायदा मिलेगा।
पोंटिंग ने कहा कि इस सिरीज में यह पहली बार हुआ है कि हमने 300 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया। हालाँकि भारतीय बल्लेबाजों ने इस स्कोर का पीछा करना जारी रखा, मगर हमारे गेंदबाजों ने दबाव के क्षणों में अच्छी गेंदबाजी की।
भारत इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के सात विकेट पर 317 रन के स्कोर के जवाब में 299 रन पर आउट हो गया।