Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फ्लिंटॉफ इंग्लैंड टीम में शामिल

Advertiesment
हमें फॉलो करें फ्लिंटॉफ इंग्लैंड टीम में शामिल
लंदन (भाषा) , मंगलवार, 7 अगस्त 2007 (13:08 IST)
ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ को भारत के खिलाफ 21 अगस्त से प्रारंभ होने वाली सात मैचों की एक दिवसीय श्रृंखला के लिए इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया है।

एड़ी का ऑपरेशन करा चुके फ्लिंटॉफ को वापसी से पहले अपनी फिटनेस साबित करनी होगी। ऑपरेशन के कारण उन्हें टेस्ट श्रृंखला से बाहर रहना पड़ा है।

फ्लिंटॉफ को अगले महीने दक्षिण अफ्रीका में होने वाली ट्वेंटी-20 विश्व चैंपियनशिप के लिए भी इंग्लैंड के 15 सदस्यीय दल में रखा गया है।

चयनकर्ता प्रमुख डेविड ग्रेवेनी ने कहा- हमें खुशी है कि रवि बोपारा और एंड्रयू फ्लिंटॉफ फिर से टीम में शामिल हो गए हैं। हम भारत के खिलाफ आगामी श्रृंखला के मद्देनजर फ्लिंटॉफ की फिटनेस पर नजर रखे हुए हैं। भारत एक बेहतर वन-डे टीम है और हमें अपने प्रदर्शन में निरंतरता रखनी होगी। दोनों टीमों का नेतृत्व पॉल कॉलिंगवुड के हाथों में रहेगा।

टीमें : भारत के खिलाफ वन-डे श्रृंखला : पॉल कॉलिंगवुड (कप्तान), जेम्स एंडरसन, इयान बेल, रवि बोपारा, स्टुअर्ट ब्रॉड, एलिस्टेयर कुक, एंड्रयू फ्लिंटॉफ, दिमीत्रि मैस्केरेनस, मोंटी पानेसर, केविन पीटरसन, मैट प्रॉयर, ओवेस शाह, रेयान साइडबॉटम, क्रिस ट्रेमलेट।

ट्वेंटी-20 विश्व चैंपियनशिप का दल : पॉल कॉलिंगवुड (कप्तान), रवि बोपारा, स्टुअर्ट ब्रॉड, एंड्रयू फ्लिंटॉफ, जेम्स किर्टली, डैरेन मैडी, केविन पीटरसन, मैट प्रॉयर, क्रिस शॉफील्ड, ओवेस शाह, रेयान साइडबॉटम, जेरेमी स्नेप, विक्रम सोलंकी, क्रिस ट्रेमलेट, ल्यूक राइड।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi