फ्लेचर ने बोर्ड अध्यक्ष को दी सफाई
चेन्नई , बुधवार, 18 जुलाई 2012 (12:39 IST)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन ने मंगलवार को यहां टीम इंडिया के कोच डंकन फ्लेचर को तलब किया था और इस मौके पर उन्होंने अपनी सफाई दी। इन दोनों के बीच विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा हुई। दिलचस्प बात यह है कि बोर्ड अध्यक्ष ने डेढ़ माह के बाद भारतीय कोच से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे में हुई पराजय पर सफाई मांगी।श्रीनिवासन ने टीम होटल पहुंचकर फ्लेचर के साथ बंद कमरे में बैठक की। कहा जा रहा है कि बोर्ड अध्यक्ष ने पिछले वर्ष हुए इंग्लैंड दौरे और फिर ऑस्ट्रेलिया दौर में टीम इंडिया के शर्मनाक प्रदर्शन के बारे में कोच से चर्चा की। हालांकि लेकिन बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इस सत्र के पहले विदेश दौरे से पहले नियमित बैठक करार दिया।होटल के कमरे की इस मुलाकात के बाद जो खबरें छनकर बाहर आ रहीं हैं, उसके मुताबिक श्रीनिवासन और फ्लेचर की बैठक में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरों में भारतीय टीम की शर्मनाक हार का मुद्दा की प्रमुखता से छाया रहा। बोर्ड की कार्य समिति की पिछली दो बैठकों में भी यही मुद्दा छाया रहा था। पिछली बैठक में पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने इस मुद्दे को उठाया था।कुंबले कनार्टक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के अध्यक्ष के तौर पर इस बैठक में शामिल हुए थे और उन्होंने पूछा था कि क्या बोर्ड ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरों में टीम इंडिया की शर्मनाक पराजय के लिए फ्लेचर से कोई जवाब मांगा है या नहीं?भारतीय क्रिकेट टीम का नया सत्र फ्लेचर के लिए अग्नि परीक्षा साबित होने जा रहा है। उनके मार्गदर्शन में भारत ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सिरीज 0-4 से गंवाई थी। टीम इंडिया के के प्रदर्शन को सुधारना फ्लेचर की सबसे अहम जिम्मेदारी है। हालांकि फ्लेचर के लिए राहत की बात यही है कि टीम इंडिया को इस सत्र में न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दस टेस्ट घरेलू मैदान में ही खेलने हैं। (वेबदुनिया/वार्ता)