सलामी बल्लेबाज सलमान बट बांग्लादेश के खिलाफ यहाँ खेले गए पाँचवें और अंतिम एकदिवसीय क्रिकेट मैच के दौरान पाकिस्तान की ओर से किसी द्विपक्षीय श्रृंखला में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।
बट ने श्रृंखला के अंतिम मैच में 136 रन की पारी खेलकर अपने रनों का आँकड़ा 451 रन तक पहुँचाया। उन्होंने इस दौरान दो शतक और इतने ही अर्धशतक जमाए।
बट ने मोहम्मद यूसुफ को पीछे छोड़ा जिन्होंने 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 405 रन जोड़े थे। इस सलामी बल्लेबाज ने मौजूदा श्रृंखला में 33, 76, 132, 74 और 136 रन की पारियाँ खेली।
यूसुफ हालाँकि सात रन से मौजूदा सत्र में एकदिवसीय मैचों में हजार रन पूरे करने से चूक गए। इस सत्र में अपना 19वाँ मैच खेल रहे यूसुफ 22 रन बनाकर आउट हुए।