बल्लेबाज अपनी जिम्मेदारी निभाएं : मिसबाह
मीरपुर , गुरुवार, 15 मार्च 2012 (23:22 IST)
पाकिस्तान ने एशिया कप में आज यहां भले ही श्रीलंका पर छह विकेट की आसान जीत दर्ज की लेकिन उसके कप्तान मिसबाह उल हक का मानना है कि यदि उनकी टीम को टूर्नामेंट जीतना है तो बल्लेबाजों को लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा। पाकिस्तान का इस जीत से फाइनल में पहुंचना तय हो गया है लेकिन मिसबाह ने कहा बल्लेबाजी में हमें लगातार बेहतर खेल दिखाना होगा। गेंदबाजों ने हमेशा हमें बेहतर स्थिति में रखा है। विशेषकर यदि सईद अजमल जैसा विश्वस्तरीय गेंदबाज टीम में हो तो उसका काफी फायदा मिलता है। मिसबाह ने इसके साथ ही कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ लगातार खराब प्रदर्शन के बाद आज 72 रन की नाबाद पारी से उनका आत्मविश्वास बढ़ा है। उन्होंने कहा मेरे लिये यह पारी काफी महत्वपूर्ण है। इससे मुझे आत्मविश्वास हासिल करने में मदद मिलेगी क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला मेरे लिए अच्छी नहीं रही थी। मिसबाह ने युवा तेज गेंदबाज अयाज चीमा की भी तारीफ की, जिन्होंने पहले दो ओवर में पिटने के बाद चार विकेट लिये। उन्होंने कहा मैंने चीमा से कहा कि आक्रामकता उसका मुख्य हथियार है। इस तरह के विकेट पर बल्लेबाजों को रोकने का एकमात्र उपाय तेज गेंदबाजी करना और विकेट लेना है। श्रीलंका के कप्तान महेला जयवर्धने ने हार पर काफी निराशा जताई। उन्होंने कहा हमने अच्छी शुरुआत की और यहां 250 से 260 का स्कोर अच्छा होता लेकिन हमने काफी विकेट गंवा दिए और फिर हमारा निचला क्रम उनके दो सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों के सामने नहीं टिक पाया। (भाषा)