बल्लेबाजी में छाये रहे भारतीय
गंभीर अव्वल और सचिन दूसरे स्थान पर
गौतम गंभीर, सचिन तेंडुलकर और कप्तान महेंद्रसिंह धोनी सीबी त्रिकोणीय एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला में बल्लेबाजी में पहले तीन स्थान पर रहे जबकि गेंदबाजी में बाजी ऑस्ट्रेलिया के नाथन ब्रेकन ने मारी।
श्रृंखला में दो शतक जड़ने वाले इकलौते भारतीय बल्लेबाज गंभीर ने 10 पारियों में 55 की औसत से 440 रन बनाए। मास्टर बल्लेबाज तेंडुलकर ने दो फाइनल मैचों में एक शतक और 91 रन बनाकर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया। वह 44.33 की औसत से 399 रन बनाकर दूसरे स्थान पर रहे।
मोर्चे से टीम की कमान संभालने वाले धोनी ने 347 रन बनाए और वह तीसरे स्थान पर रहे। टेस्ट श्रृंखला में छाप नहीं छोड़ सके धोनी का औसत 69.40 था जो सर्वश्रेष्ठ रहा। श्रीलंका के कुमार संगकारा 46.57 की औसत से 326 रन, चौथे स्थान पर रहे।