न्यू साउथ वेल्स ब्लूज के कप्तान साइमन कैटिच ने बुधवार को यहां चैम्पियंस लीग टी-20 मैच में स्टीव ओकीफे से सुपर ओवर में गेंदबाजी कराने के खुद के कदम से खुश हैं जिससे वे मैच जीतने में सफल रहे लेकिन उन्हें लगता है कि बल्लेबाजी में और सुधार की जरूरत है।
त्रिनिदाद एवं टोबैगो पर सुपर ओवर में मिली टीम की जीत के बाद कैटिच ने कहा, ‘‘हम निराश हैं कि मैच का परिणाम ऐसे निकला।’’ कैटिच ने कहा, ‘‘लेकिन ट्वेंटी-20 क्रिकेट में ऐसा ही होता है। दबाव गेंदबाजों पर है और यह उनके लिए भी आसान नहीं है, लेकिन हमें मध्य ओवरों में बेहतर बल्लेबाजी करनी चाहिए थी। अगर पारी में कोई बल्लेबाजी नहीं करता तो काफी मुश्किल हो जाती है।’’
स्पिनर ओकीफे से सुपर ओवर में गेंदबाजी कराने के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगा कि पुरानी गेंद से तेज गेंदबाजी मुश्किल होगी। त्रिनिदाद ने मोईसेस से अच्छी गेंदबाजी कराई और तब मैच लग रहा था कि समाप्त हो गया है तब हमने मैच में वापसी की। सुपर ओवर शानदार रहा। ओकीफे ने हमारे लिए अच्छी गेंदबाजी की।’’ (भाषा)