Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बल्लेबाजों का स्वागत करेंगे तेज विकेट

Advertiesment
हमें फॉलो करें एनकेपी साल्वे चैलेंजर ट्रॉफी
अहमदाबाद (भाषा) , रविवार, 21 अक्टूबर 2007 (19:40 IST)
इंडिया रेड, इंडिया ब्ल्यू और इंडिया ग्रीन की क्रिकेट टीमों को गाँधीनगर के सरदार पटेल स्टेडियम मोटेरा में होने वाली एनकेपी साल्वे चैलेंजर ट्रॉफी में तेज और उछाल भरे विकेटों की चुनौती से निपटना होगा।

इस मैदान पर सात साल के बाद चैलेंजर ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है। स्टेडियम के क्यूरेटर धीरज प्रसन्ना ने कहा हमनें चैलेंजर ट्रॉफी के लिए तेज और उछाल भरा विकेट तैयार करने का प्रयास किया है।

उन्होंने कहा पिचों को इस तरह से तैयार किया जा रहा है कि मैच की दोनों पारियों के दौरान समान उछाल है। यह चार दिनी प्रतियोगिता 25 अक्टूबर से शुरू होगी। उन्होंनकहि यह विकेट हालाँकि फिर भी बल्लेबाजी के उनकूल रहेगा।

प्रसन्ना कअनुसाचार मैचों के लिए तैयार तीन विकेटों पर टीमें 260 रन बनाने की उम्मीद कर सकती हैं। प्रतियोगिता के चारों मैच दिन-रात के होंगे।

प्रसन्ना ने कहा कि मुनाफ पटेल जैसे तेज गेंदबाज उछाल भरी विकेट का फायदा उठा सकते हैं। इंडिया रेड टीम की कमान मोहम्मद कैफ को सौंपी गई है जबकि इंडिया ब्ल्यू की अगुआई वीरेंद्र सहवाग और इंडिया ग्रीन की अगुआई पार्थिव पटेल करेंगे।

टीमों के 24 अक्टूबर तक यहाँ पहुँचने की संभावना है। गुजरात क्रिकेट संघ के अध्यक्ष नरहरी अमीन ने कहा टूर्नामेंट के दौरान चयनकर्ता आगामी पाकिस्तान श्रृंखला के लिए राष्ट्रीय टीम चुनने के लिए उपस्थित रहेंगे।

उन्होंने कहा चयनकर्ता 25 अक्तूबर को आएँगे। वह खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखेंगे और 27 अक्तूबर को टीम चुनेंगे।

अमीन ने यह भी कहा कि ट्वेंटी-20 विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य इरफान पठान और उनके भाई यूसुफ पठान को 25 अक्टूबर को स्टेडियम में समारोह का आयोजन कर पाँच-पाँच लाख रुपए देकर सम्मानित किया जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi