Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बल्लेबाजों की नाकामी भारी पड़ी:धोनी

हमें फॉलो करें बल्लेबाजों की नाकामी भारी पड़ी:धोनी
सेंचुरियन , सोमवार, 24 जनवरी 2011 (00:09 IST)
FILE
भारतीय कप्तान महेंद्रसिंह धोनी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाँचवा वनडे और सिरीज हारने का ठीकरा बल्लेबाजों के सिर फोड़ते हुए कहा कि बल्लेबाजों की नाकामयाबी टीम पर भारी पड़ी।

धोनी ने मैच के बाद कहा कि बल्लेबाजी के लिहाज से पूरी सिरीज ही निराशाजनक रही। गेंदबाज न केवल विकेट ले रहे थे, बल्कि उपयोगी रन भी बना रहे थे। यह अच्छी पिच थी लेकिन हम लगातार विकेट गँवाते रहे। हम सभी खराब शॉट खेलकर आउट हुए।

भारतीय कप्तान ने शानदार 105 रन बनाने वाले यूसुफ पठान की जमकर सराहना करते हुए कहा कि वह ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके बल्ले से निकली गेंद दुनिया की किसी भी क्रिकेट मैदान की बाउंड्री पार कर सकती है।

धोनी ने साथ ही कहा कि इस मैच से हमें सबसे बड़ा सबक यह मिलता है कि आखिरी 10 ओवरों के लिए आपके पास कुछ विकेट होने चाहिए।

भारतीय उपमहाद्वीप अगले माह होने वाले विश्वकप के बारे में धोनी ने कहा कि वहाँ परिस्थितियाँ काफी अलग होंगी, लेकिन इस सिरीज ने टीम को युवा बल्लेबाजों को आजमाने का एक अच्छा मौका दिया। भारत आखिरी वनडे 33 रन से और सिरीज 2-3 से हारा। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi