Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बांग्लादेश को हल्के में नहीं लेंगे धोनी

Advertiesment
हमें फॉलो करें महेंद्रसिंह धोनी
मीरपुर , शनिवार, 23 जनवरी 2010 (18:38 IST)
FILE
वीरेंद्र सहवाग के बांग्लादेश को साधारण टीम कहने के बाद नियमित कप्तान महेंद्रसिंह धोनी ने कहा कि उनकी टीम कल से यहाँ शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में मेजबान टीम को हल्के में नहीं लेगी।

धोनी की गैरमौजूदगी में टीम की अगुआई करने वाले सहवाग ने यह कहकर तहलका मचा दिया था कि बांग्लादेश की टीम ‘साधारण’ है और वे भारत को दो बार आउट नहीं कर सकते।

यह पूछने पर कि क्या बांग्लादेश दूसरे टेस्ट में भारत को हरा सकता है, धोनी ने कहा कि यही कारण है कि वे खेल रहे हैं। आप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी टीम को हल्के में नहीं ले सकते। अंत में दस गेंद ही मायने रखती हैं। ऐसा कोई कारण नहीं कि वे 20 विकेट हासिल नहीं कर पाएँ।

धोनी ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि अगर टीम यह नहीं सोचती कि वह जीत सकते हैं, तो फिर खेलने का फायदा ही क्या। हम हारने के बारे में नहीं सोचते और हम हमेशा जीतना चाहते हैं। लेकिन हमने कुछ अच्छी टीमों के खिलाफ मैच गँवाए हैं। इसलिए क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है।

उन्होंने कहा कि पहली पारी में बल्लेबाजी के ढहने के बाद उनकी टीम ने पहले टेस्ट में दबदबा बनाए रखा। उन्होंने कहा कि चौथे दिन के बाद सबको पता था कि बांग्लादेश जीत नहीं सकता। या तो हम जीतते या फिर मैच ड्रॉ होता। उनके गेंदबाजों ने पहले टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया। धोनी ने कहा कि सहवाग और गौतम गंभीर धीरे-धीरे दुनिया की सर्वश्रेष्ठ सलामी जोड़ी बनते जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूँ कि गौती शतक बनाएगा और यह उसके और टीम के लिए गौरव का क्षण होगा। भारतीय कप्तान ने कल के मैच के लिए टीम के संयोजन का खुलासा नहीं किया लेकिन उन्होंने कहा कि वह और हरभजन कल खेलने के लिए फिट हैं जबकि वीवीएस लक्ष्मण कल नहीं खेल पाएँगे।

धोनी ने इसके साथ ही इस पर भी कुछ अधिक बताने से इनकार कर दिया कि कुछ सीनियर भारतीय क्रिकेटर राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ियों की वित्तीय मदद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह गोपनीय है। मैं कुछ नहीं कह सकता। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi