बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट श्रृंखला के लिए टीम से तीन दिन पहले ही बाहर किए गए ओपनर शहरयार नफीस को वापस बुलाने का फैसला किया है।
बांग्लादेश शनिवार को तीसरा और आखिरी टेस्ट गँवाने के साथ ही टेस्ट श्रृंखला में 0-3 से धूल चाट चुका है। इस मैच की दूसरी पारी में नफीस ने अपने प्रदर्शन में सुधार करते हुए 64 रन बनाए थे।
बांग्लादेश के मुख्य चयनकर्ता फारुख अहमद ने कहा कि टीम प्रबंधन एक अतिरिक्त बल्लेबाज चाहता है, इसीलिए हमने नफीस को वापस बुलाया है।
नफीस और पूर्व कप्तान हबीबुल बशर को खराब प्रदर्शन के कारण गत सप्ताह वनडे टीम से बाहर कर दिया गया था। बशर अब विकेटकीपर खालिद मसूद, बल्लेबाज राजिन सलेह और तेज गेंदबाज मोहम्मद शरीफ के साथ सोमवार को श्रीलंका से स्वदेश के लिए रवाना हो जाएँगे।
इन लोगों के स्थान पर मध्यक्रम के बल्लेबाज आफताब अहमद, ओपनर तमीम इकबाल, हरफनमौला फरहाद रेजा और नए-नवेले मेहमूदुल्लाह रियाद को वनडे टीम में शामिल किया गया है।