Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बांग्लादेश ने बशर को हटाया

अशरफुल होंगे नए कप्तान

Advertiesment
हमें फॉलो करें बांग्लादेश ने बशर को हटाया
ढाका (वार्ता) , रविवार, 3 जून 2007 (23:40 IST)
बांग्लादेश ने हबीबुल बशर को हटाकर बल्लेबाज मोहम्मद अशरफुल को उनकी जगह सितम्बर तक के लिए नया टेस्ट कप्तान नियुक्त कर दिया है।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के वरिष्ठ अधिकारी रियानुद्दीन अल मामुन ने बोर्ड की बैठक के बाद यह जानकारी देते हुए बताया कि तेज गेंदबाज मशरफे मुर्तजा उप-कप्तान होंगे।

बशर ने भारत से वनडे श्रृंखला 2-0 से गँवाई थी और फिर टेस्ट श्रृंखला में 1-0 से पराजय झेलने के पश्चात उन्होंने रविवार को एक दिवसीय टीम के कप्तान पर से हटने की घोषणा कर दी थी।

बशर ने बांग्लादेश को 69 एकदिवसीय मैचों में से 29 में जीत दिलाई थी लेकिन विश्व कप में केवल 105 रन बनाने के कारण उनकी काफी आलोचना हुई थी।

भारत के खिलाफ एक दिवसीय श्रृंखला में शून्य और 43 रन बनाने से भी उनकी स्थिति काफी खराब हुई थी। तीसरा मैच वर्षा के कारण रद्द रहा था।

बशर ने 18 टेस्टों में बांग्लादेश का नेतृत्व किया था, जिनमें से उन्होंने एक जीता था, 12 हारे थे और पाँच ड्रॉ रहे थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi