वनडे में आगाज करने वाले स्पिन गेंदबाज सोहाग गाजी के चार विकेट के बाद तमीम इकबाल (58) और नईम इस्लाम (नाबाद 50) के अर्धशतक से बांग्लादेश ने शुक्रवार को यहां पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज को सात विकेट से शिकस्त दी। इस जीत से बांग्लादेश ने पांच मैचों की वनडे श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन धीमी पिच पर उनके खिलाड़ियों को काफी परेशानी हुई और ‘मैन आफ द मैच’ गाजी के 29 रन में चार विकेट और अब्दुर रज्जाक के 39 रन के अंदर तीन विकेट झटकने से पूरी टीम 46.5 ओवर में महज 199 रन पर सिमट गई।
बांग्लादेश ने इस लक्ष्य को 58 गेंद रहते 40.3 ओवर में तीन विकेट खोकर 201 रन बनाकर हासिल कर लिया। इकबाल ने 51 गेंद में आठ चौके और दो छक्के लगाकर 58 रन की पारी खेली, जबकि इस्लाम ने नाबाद 50 रन के लिए 79 गेंद का सामना करते हुए छह चौके जमाए।
इकबाल और इनामुल हक (41) ने पहले विकेट के लिए 88 रन की मजबूत भागीदारी निभाकर मेजबान टीम की जीत की राह आसान कर दी। इकबाल ने वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केमार रोच के ओवर में दो चौके और एक छक्का जड़कर अपना 24वां वनडे अर्धशतक पूरा किया।
हक ने 41 रन की पारी में 62 गेंद में सात चौके लगाए, वे वेस्टइंडीज के कप्तान डेरेन सैमी को रिटर्न कैच देकर पैवेलियन लौटे। इसके बाद इस्लाम (79 गेंद में छह चौके से नाबाद 50) और नासिर हुसैन (29 गेंद में चार चौके से 28) ने तीसरे विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी की, जिससे बांग्लादेश ने टेस्ट श्रृंखला में 0-2 से मिली हार के बाद अच्छी वापसी की।
इससे पहले इक्कीस वर्षीय स्पिनर गाजी ने 29 रन देकर चार विकेट हासिल किए, जिसमें उन्होंने अपने वनडे करियर की दूसरी गेंद में क्रिस गेल (40 गेंद में चार चौके और दो छक्के से 35 रन) और दूसरे ओवर में मालरेन सैमुअल्स का विकेट झटका।
बांग्लादेश के लिए वनडे में आगाज करने वाले गेंदबाजों में गाजी का यह प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ हो गया है, उन्होंने रूबेल हुसैन के 2009 में श्रीलंका के खिलाफ ढाका में 33 रन पर चार विकेट के प्रदर्शन को पीछे छोड़ दिया। गेल और लेंडिल सिमन्स (13) ने पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत कराई, लेकिन स्पिनरों की गेंदबाजी के आगे उनकी उम्मीद खाक हो गई।
टीम के 150 रन के अंदर ही सिमटने का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन सुनील नरेन ने नौवें विकेट के लिए रवि रामपॉल (25 रन) के साथ मिलकर 57 रन जोड़े और टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में मदद की तथा वे 36 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। (भाषा)