Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बाजार और नए दर्शकों के लिए टी-20 क्रिकेट

हमें फॉलो करें बाजार और नए दर्शकों के लिए टी-20 क्रिकेट
दुबई , बुधवार, 14 मार्च 2012 (01:04 IST)
FILE
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हारुन लोर्गट ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी-20 को नए बाजार और नए दर्शकों के लिहाज से शानदार फॉर्मेट बताया है।

आईसीसी विश्वकप टी-20 क्वालिफायर टूर्नामेंट की पूर्व संध्या पर लोर्गट ने गल्फ न्यूज को दिए अपने साक्षात्कार में कहा हम सभी को इस बात का अहसास हो गया है कि टी-20 क्रिकेट का शानदार प्रारूप है और नए बाजार और ए दर्शकों के लिहाज से यह सबसे बढ़िया फॉर्मेट है, हम सभी इसकी सफलता को भी देख चुके हैं।

उन्होंने कहा इटली और अमेरिका जैसे देशों में टी-20 जैसा फॉर्मेट शुरू किया जा सकता है क्योंकि यहां क्रिकेट के अन्य लंबे प्रारूपों को देखना लोगों के लिए संभव नहीं है। ऐसे देशों में क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप के प्रति लोगों को आकर्षित किया जा सकता है।

लोर्गट ने कहा कि इस बार श्रीलंका में होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप में दो टीमें ही क्वालिफायर से पहुंचेंगी लेकिन उन्हें उम्मीद है कि विश्वकप 2014 में इसमें अधिक टीमों को मौका मिलेगा।

उन्होंने कहा मैं इस बात को लेकर सकारात्मक हूं कि 2014 में 16 टीमें आईसीसी विश्वकप में खेल पाएंगी। हालांकि इस बारे में बोर्ड ही निर्णय लेगा। यह हमारी ओर से सिफारिशें हैं, जिन्हें हम शीर्ष अधिकारियों तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे है।

उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट दुनियाभर में क्रिकेट के विकास और विस्तार में काफी मदद करेगा। उन्होंने कहा विकास प्रक्रिया के लिहाज से यह काफी अहम है। विकासशील देशों में विकस को बढ़ाना हमारा लक्ष्य है और ऐसे देशों को एक साथ एक मंच पर लाना काफी अच्छा कदम है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi