बारिश ने टेस्ट मैच में डाला खलल
स्मिथ के शतक से मेजबानों को बढ़त
कप्तान ग्रीम स्मिथ के शानदार शतक (105) तथा हाशिम अमला के नाबाद 73 रनों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे एवं अंतिम क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन यहाँ दो विकेट पर 215 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली।
पहले दिन की भांति ही बारिश ने दूसरे दिन भी मैच में खलल डाला और आज सिर्फ 57 ओवर का ही खेल हो सका। खेल की समाप्ति के समय अमला 73 तथा जैक्स कैलिस सात रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे।
मेजबानों की ओर से स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जमाया। उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 187 गेंदों का सामना करते हुए कुल 16 चौके लगाए। इसके अलावा अमला भी अपनी 73 रनों की अविजित पारी में आठ चौके लगा चुके हैं।
इससे पहले मेजबानों ने आज पहले दिन के स्कोर बिना विकेट खोए 29 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन 37के स्कोर पर टीम को पहला झटका एश्ले प्रिंस के रूप में लगा। वह मात्र 19 रन बनाकर तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का शिकार बने। वह लगातार सातवीं बार सस्ते में आउट हुए हैं।
इसके बाद स्मिथ और अमला ने दूसरे विकेट के लिए 165 रन जोडते हुए टीम को बढ़त की ओर अग्रसर किया। स्मिथ जब 201 के स्कोर पर रेयान साइडबाटम का शिकार बने तब तक मेजबान टीम इंग्लिश टीम के स्कोर को पार कर चुकी थी। इंग्लैंड ने पहली पारी में 180 रन बनाए थे।
दक्षिण अफ्रीका ने अब तक 35 रनों की बढ़त ले ली है जबकि टीम के आठ विकेट शेष हैं और तीन दिन का मैच भी बचा हुआ है। (भाषा)