Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बारिश ने बढ़ाया भारत का संकट

हमें फॉलो करें बारिश ने बढ़ाया भारत का संकट
सेंचुरियन , रविवार, 23 जनवरी 2011 (18:48 IST)
पाँचवें और अंतिम वनडे में बारिश ने भारत की मुसीबत बढ़ाते हुए टारगेट भी बढ़ा दिया है।

भारतीय गेंदबाजों ने आज करिश्माई प्रदर्शन करके सबको हैरत में डाल दिया। 42वें ओवर में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 3 विकेट खोकर 226 रन था और बारिश के बाद 46वें ओवर में मेजबान टीम 9 विकेट पर 250 रन ही बना सकी। यानी दक्षिण अफ्रीका ने केवल 24 रन के भीतर 6 विकेट गँवा दिए।

यदि भारतीय गेंदबाज अफ्रीकी विकेट धराशायी नहीं करते और टीम का स्कोर 280 तक पहुँचता तो भारत के लिए काफी परेशानी खड़ी हो सकती थी।

अब जबकि भारतीय टीम बल्लेबाजी करने आएगी और 20 ओवर में वह बहुत कम विकेट गँवाती है और 20 ओवर के बाद फिर से बारिश आ जाती है तो इसका फायदा भारत को भी मिलेगा और लक्ष्य कम होता नजर आएगा। जैसा कि बारिश का फायदा अभी द. अफ्रीका को मिला है।

अफ्रीका ने 46 ओवर में भले ही 9 विकेट खोकर 250 रन बनाए हो लेकिन डकवर्थ लुईस नियम के तहत भारत को जीत के लिए 46 ओवर में 268 रन बनाने होंगे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi