निम्बस कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने आज भारतीय क्रिकेट बोर्ड के साथ 2010 से 2014 तक का करार कर लिया।
दोनों के बीच यह करार मार्च 2014 तक रहेगा, जिसमें निम्बस बीसीसीआई की मेजबानी में होने वाले सारे अंतरराष्ट्रीय मैचों और साल में 78 दिन बीसीसीआई के घरेलू टूर्नामेंटों का वैश्विक प्रसारण करेगा।
इससे पहले बीसीसीआई और निम्बस ने 2000 करोड़ का करार 64 अंतरराष्ट्रीय मैचों और 312 दिन घरेलू क्रिकेट के प्रसारण के लिए किया था।
निम्बस के पास 2006 से बीसीसीआई के वैश्विक मीडिया अधिकार हैं। पिछले चार साल में उसने बीसीसीआई के मैचों का करीब 100 देशों में प्रसारण किया है। (भाषा)