Shree Sundarkand

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बीसीसीआई को नानावटी ने रिपोर्ट सौंपी

Advertiesment
हमें फॉलो करें हरभजनसिंह श्रीसंथ नानावटी रिपोर्ट जाँच थप्पड़ चाँटा
मुंबई (भाषा) , मंगलवार, 13 मई 2008 (13:54 IST)
हरभजनसिंह और एस. श्रीसंथ के बीच थप्पड़ प्रकरण की जाँच के लिए क्रिकेट बोर्ड द्वारा नियुक्त आयुक्त सुधीर नानावटी ने मंगलवार को अपनी 14 पन्नों की रिपोर्ट बीसीसीआई को सौंप दी।

बीसीसीआई के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रत्नाकर शेट्टी को रिपोर्ट सौंपने से पहले नानावटी ने कहा मैं अपनी रिपोर्ट बीसीसीआई को देने आया हूँ। यह 14 पन्नों की रिपोर्ट है। मैंने अपने हिसाब से नतीजा निकाल लिया है। अब कार्रवाई करना बीसीसीआई का काम है।

शेट्टी बोर्ड अध्यक्ष शरद पवार को रिपोर्ट सौपेंगे। इसके बाद पवार की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय अनुशासन समिति किसी कार्रवाई का फैसला करेगी। समिति में पवार के अलावा शशांक मनोहर और चिरायु अमीन भी हैं।

नानावटी को जाँच पूरी करने के लिए 15 दिन का समय दिया गया था। उन्होंने रिपोर्ट में दस पन्ने नत्थी करके जाँच के नतीजों का ब्यौरा दिया है ताकि बोर्ड आगे कार्रवाई कर सके।

उन्हें हालाँकि हरभजन के अपराध पर सजा की सिफारिश करने का अधिकार नहीं है। इस मसले पर फैसला अनुशासन समिति लेगी। भारतीय टीम के अभिन्न अंग हरभजन ने 25 अप्रैल को किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियन्स के बीच आईपीएल के मैच के बाद श्रीसंथ को चाँटा जड़ दिया था।

अभी यह पता नहीं चल सका है कि अनुशासन समिति की बैठक कब होगी लेकिन ऐसी अटकलें हैं कि हरभजन पर पाँच टेस्ट या दस वनडे या एक साल का प्रतिबंध लगाया जा सकता है। ऐसी अटकलें भी हैं कि उन्हें बोर्ड के अनुबंध में बी से सी श्रेणी में डाला जा सकता है।

शेट्टी ने कहा कि अनुशासन समिति की बैठक जल्दी ही होगी और उसका फैसला नानावटी की रिपोर्ट पर आधारित होगा। मुकेश अंबानी की मुंबई टीम के लिए तीन करोड़ 40 लाख रुपए में खरीदे गए हरभजन पर आईपीएल के बाकी मैचों का प्रतिबंध पहले ही लग चुका है। इसके अलावा उन्हें करीब तीन करोड़ रुपए मैच फीस भी गँवानी पड़ी।

श्रीसंथ को भी मैदान पर आक्रामक बर्ताव के लिए फटकार लगाई गई। उन्हें यह भी कहा गया कि उनके आचरण को गंभीरता से लिया जाएगा। हरभजन को नहीं रोकने के लिए मुंबई इंडियन्स के मैनेजर लालचंद राजपूत पर भी मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।

बीसीसीआई ने नानावटी की नियुक्ति से पहले हरभजन को उनके आचरण के लिये कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था। हरभजन और श्रीसंथ शुक्रवार को सुनवाई के लिए नानावटी के समक्ष पेश हुए थे।

बैठक में नानावटी ने हरभजन से करीब सवा घंटे बात की और आधा घंटा श्रीसंथ के साथ बिताया। बीसीसीआई सचिव निरंजन शाह और बोर्ड के वकील अखिला कोशि भी इस मौके पर मौजूद थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi