बीसीसीआई ने मोदी का जवाब खारिज किया
नई दिल्ली , बुधवार, 23 जून 2010 (08:58 IST)
इंडियन प्रीमियर लीग के निलंबित आयुक्त ललित मोदी का जाना अब तय नजर आ रहा है क्योंकि बीसीसीआई ने उन पर लगे आरोपों पर उनके जवाब को खारिज कर दिया है।बीसीसीआई सचिव एन श्रीनिवासन ने कहा कि मोदी द्वारा तीन कारण बताओ नोटिस पर दिए गए जवाब अस्वीकार्य हैं।उन्होंने कहा कि मान्यता प्राप्त इकाइयों तक यह बात पहुँचा दी गई है और तीन जुलाई को होने वाली बोर्ड की आमसभा की बैठक में इसका सत्यापन किया जाएगा। माना जा रहा है कि इस बैठक में मोदी को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।श्रीनिवासन ने कहा कि ललित मोदी ने चूँकि मुझ पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है, उन पर लगे आरोपों के खिलाफ उनके जवाब पर विस्तृत रूप से सतर्कता से गौर करने के बाद मैंने यह आदेश पारित किया कि यह स्वीकार्य नहीं है।उन्होंने कहा कि जैसा कि बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर ने सलाह दी थी मेरा आदेश आम सभा के सभी सदस्यों को भेज दिया गया है जिससे कि तीन जुलाई को बुलाई गई विशेष आम बैठक में मेरे फैसले का अनुमोदन हो सके। (भाषा)