Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बीसीसीआई सिरीज के लिए चार कंपनियाँ

Advertiesment
हमें फॉलो करें बीसीसीआई सिरीज टेलीकॉम सेक्टर प्रायोजन अधिकार
मुंबई , गुरुवार, 19 अगस्त 2010 (23:08 IST)
WD
टेलीकॉम सेक्टर की चार कॉर्पोरेट कंपनियाँ भारतीय क्रिकेट बोर्ड से प्रायोजन अधिकार हासिल करने की दौड़ में शामिल हैं।

बीसीसीआई सचिव एन. श्रीनिवासन ने बताया कि टेलीकाम सेवा प्रदान करने वाली एयरटेल और आइडिया सेलुलर के अलावा मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनियाँ काबरेन और माइक्रामैक्स भी 2010 से 2013 तक श्रृंखलाओं के प्रायोजन अधिकार हासिल करने की दौड़ में हैं।

श्रीनिवासन ने बताया कि जिन दस कॉर्पोरेट कंपनियों को बीसीसीआई ने बोली जमा करने के लिए चुना था, उनमें से इन चार ने शाम पाँच बजे तक अपनी बोली (लागत दो लाख रुपए) जमा कर दी। उन्होंने कहा कि वित्तीय बोली शुक्रवार को यहाँ बोर्ड मुख्यालय में होने वाली बीसीसीआई की मार्केटिंग समिति की बैठक में खोली जाएगी।

बोर्ड ने 11 अगस्त को टेस्ट, वनडे और ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के प्रायोजन के लिए निविदा जारी की थी। बीसीसीआई सीएओ रत्नाकर शेट्टी के अनुसार इसके लिए सुरक्षित राशि दो करोड़ रुपए प्रति मैच रखी गयी है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi