Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बुकानन ने 'गिल' का बचाव किया

Advertiesment
हमें फॉलो करें बुकानन ने 'गिल' का बचाव किया
सिडनी (वार्ता) , रविवार, 3 जून 2007 (02:47 IST)
ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप कोच जॉन बुकानन ने श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप फाइनल मैच में दस्ताने में स्क्वॉश की गेंद का इस्तेमाल करने पर छिड़े विवाद पर विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट का बचाव करते हुए कहा है कि यह कोई मुद्दा नहीं है।

श्रीलंका क्रिकेट के सचिव कंगदारन मथिवनन ने गिलक्रिस्ट के स्क्वॉश की गेंद का इस्तेमाल करने को क्रिकेट की नीति के अनुरूप नहीं बताया था और इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आईसीसी) में उठाने की धमकी भी दी थी।

बुकानन ने समाचार पत्र 'द एज' से कहा कि सभी इससे निराश होंगे। फाइनल क्रिकेट का समारोह होना चाहिए और एडम की पारी बेहतरीन थी। इस तरह की टिप्पणियों की जनता को अनदेखी करनी करनी चाहिए और इनसे यथाशीघ्र निपटा जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि यह कोई मुद्दा ही नहीं है। यदि आप इस मार्ग पर चलना चाहते हैं तो आप कहाँ सीमा रेखा खींचेंगे। क्या खिलाड़ियों के लिए चोट से बचने के वास्ते पट्टी बाँधना या किसी बल्लेबाज के लिए बल्ले पर अतिरिक्त पकड़ का इस्तेमाल करना अवैध है।

बुकानन ने कहा कि यह दलील दी जा रही है कि इससे बल्लेबाज को कुछ फायदा मिला। मुझे उम्मीद है कि कुछ समय बाद लोग इस तरह की बातों को अनदेखा कर देंगे और याद रखेंगे कि वह पारी कितनी अच्छी थी।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर इयान हीली ने भी इस विवाद को बचकाना बताते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी अपने दस्ताने में स्क्वॉश की गेंद रखकर खेलें और फिर देखते हैं कि वे कितना चल पाते हैं। शायद टेनिस गेंद इससे बेहतर हो सकती है। वे इसे आजमा सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi