बेंगलुरु 5 विकेट से विजयी
जयपुर , गुरुवार, 15 अप्रैल 2010 (00:46 IST)
गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद केविन पीटरसन (62) के धुआँधार अर्द्धशतक की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को पाँच विकेट से हराकर सेमीफाइनल की अपनी उम्मीदों की लौ जलाए रखी।इस जीत के साथ चैलेंजर्स के 13 मैचों से 14 अंक हो गए हैं और अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुँचने के साथ ही सेमीफाइनल में उसकी दावेदारी मजबूत हुई है जबकि रॉयल्स का शाही सफर लगभग थम सा गया है। पहले आईपीएल के विजेता रॉयल्स के 13 मैचों से 12 अंक रह गए हैं और वह तालिका में पाँचवें स्थान पर है।चैलेंजर्स ने युवा गेंदबाज पंकज सिंह की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रॉयल्स को छह विकेट पर 130 रन के मामूली स्कोर पर रोक दिया और बाद में बवंडर की रफ्तार वाली पीटरसन की पारी के दम पर 26 गेंदें शेष रहते पाँच विकेट पर 132 रन बनाकर मैच जीत लिया।पंकज ने ट्वेंटी-20 के दौर में गुमनाम हो चुके मेडन ओवर को भी जिंदा किया और चार ओवर में 27 रन देकर दो विकेट लिए। उनका एक ओवर मेडन रहा। पुछल्ले बल्लेबाजों एडम वोजेस (नाबाद 28) और अभिषेक राउत (नाबाद 32) के संघर्ष के बावजूद राजस्थान रॉयल्स 130 रन ही बना सकी।पीटरसन ने मात्र 29 गेंदों की अपनी पारी में दो छक्के और 10 शानदार चौके लगाए। उन्होंने अपना अर्द्धशतक मात्र 24 गेंदों पर पूरा किया। पीटरसन शुरू से ही तूफानी तेवर में थे। उनकी आक्रमकता का नमूना चौथे ओवर में देखने को मिला, जब उन्होंने कामरान खान को लगातार तीन चौकों के बाद एक छक्का जड़ा। इसी तरह उन्होंने छठे ओवर में वोजेस को चार चौके लगाए।ओपनर मनीष पांडे (14) शुरू में तो बिल्कुल शांत रहे लेकिन सिद्धार्थ त्रिवेदी के ओवर में आक्रामक रूख अख्तियार कर जैसे ही उन्होंने चौके जडने शुरू किये यूसुफ पठान के हाथों लपके गए। उन्होंने 13 गेंदों की अपनी पारी में तीन चौके लगाए।इसके बाद विस्फोटक बल्लेबाजी का पर्याय बन चुके रॉबिन उथप्पा (26) ने पीटरसन का साथ दिया। उन्होंने 21 गेंदों का सामना कर दो चौके और एक छक्का जड़ा। उथप्पा 102 के कुल स्कोर पर स्टंप हुए। इसके थोड़ी ही देर बाद 113 के कुल स्कोर पर पीटरसन के आउट होने से चैलेंजर्स की पारी लड़खड़ाई जरूर लेकिन यह झटका टीम को जीत के रास्ते से विचलित नहीं कर सका। रॉयल्स की ओर से त्रिवेदी ने दो जबकि कामरान और वॉर्न ने एक-एक विकेट लिए।इससे पहले रॉयल्स के कप्तान शेन वार्न ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया लेकिन चैलेंजर्स के गेंदबाजों की कहर बरपाती गेंदों ने वॉर्न का दाँव उल्टा कर दिया। टीम का स्कोर 16 रन होने पर रॉयल्स को पहला झटका लगा जब ओपनर माइकल लंब नौ रन के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। देखते ही देखते टीम का स्कोर तीन विकेट पर 21 रन हो गया।रॉयल्स के शीर्षक्रम के आत्मसमर्पण के बाद वोजेस और राउत ने जबर्दस्त संघर्ष किया। वोजेस ने 27 गेंदों की अपनी पारी में तीन चौके लगाए जबकि राउत ने मात्र 20 गेंदों की तूफानी पारी में तीन चौकों के अलावा एक छक्का भी लगाया। एक समय टीम का स्कोर 14वें ओवर में छह विकेट पर 72 रन हो चुका था लेकिन ये दोनों बल्लेबाज क्रीज पर डट गए और रॉयल्स के स्कोर 130 तक ले गए।शेन वॉटसन (22) थोडी देर क्रीज पर जमे जरूर लेकिन उन्हें कोई ढंग का जोड़ीदार नहीं मिला। वह 25 गेंदों का सामना करके तीन चौके लगाने के बाद कैलिस की गेंद पर पीटरसन के हाथों कैच हुए। बेरहम बल्लेबाजी के लिए मशहूर यूसुफ पठान का बल्ला नहीं चला और वह नौ गेंदों का सामना करके 11 रन ही बना सके।चैलेंजर्स की ओर से पंकज सिंह ने चार ओवर में 27 रन देकर दो विकेट लिए जबकि डेल स्टेन, विनय कुमार और जैक्स कैलिस को एक-एक विकेट मिले। (वार्ता)