दक्षिण अफ्रीका के रूडी कोएर्त्जन भारत और पाकिस्तान के बीच 30 नवंबर से यहाँ होने वाले दूसरे क्रिकेट टेस्ट में बिली बोडन की जगह अंपायर होंगे।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इस बारे में अपना निर्देश आज जारी कर दिया। मैच के दूसरे अंपायर वेस्ट इंडीज के बिली डाक्ट्रोव हैं।
कोएर्त्जन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में श्रीलंका के कुमार संगकारा को गलती से आउट करार दिया था। श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सिरीज के लिए उनकी जगह पाकिस्तान के अलीम डार को अंपायर बनाया गया है।
संगकारा आउट दिए जाने के समय अपना दोहरा शतक पूरा करने वाले थे। कोएर्त्जन की भूल ने सिरीज ड्रॉ कराने की श्रीलंका की संभावनाओं पर पानी फेर दिया। कोएर्त्जन ने अपनी इस गलती के लिए बाद में संगकारा से माफी भी माँगी थी।