Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बोर्ड ने टीम इंडिया पर नकेल कसी

करारी हार के कारण नहीं मिला ब्रेक

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारत न्यूजीलैंड त्रिकोणीय श्रृंखला टीम इंडिया भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड
नई दिल्ली , गुरुवार, 12 अगस्त 2010 (22:38 IST)
FILE
भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रीलंका में चल रही त्रिकोणीय श्रृंखला में 200 रन की करारी हार भारी पड़ी है। टीम इंडिया को इस हार के कारण वनडे रैंकिंग में अपना दूसरा स्थान गँवाना पड़ाहै और साथ ही उसकी शॉर्ट ब्रेक पाने की योजना धरी की धरी रह गई क्योंकि बोर्ड ने टीम पर नकेल कस दी है

एक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार भारत ने 10 अगस्त को अपना पहला मैच खेला था और श्रीलंका के खिलाफ उसका अगला मैच 16 अगस्त को है। टीम इंडिया की अगले मैच से पहले तीन दिन का ब्रेक लेकर स्वदेश लौटने की योजना थी लेकिन 200 रन की करारी हार के बाद टीम को दाम्बुला में ही रहने को कहा गया है।

रिपोर्ट के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस शर्मनाक हार पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए टीम को छोटे ब्रेक के लिए स्वदेश लौटने से रोक दिया। रिपोर्ट के अनुसार बोर्ड ने भारतीय पारी 88 रन पर सिमटने के कुछ मिनट बाद ही अपना फैसला टीम प्रबंधन को बता दिया था।

इस बीच ऐसी भी खबरें हैं कि इस करारी हार के बाद टीम के थिंक टैंक के एक महत्वपूर्ण सदस्य ने बीसीसीआई के सचिव एन.श्रीनिवासन को पत्र लिखकर अत्यधिक व्यस्त कार्यक्रम पर चिंता जताई और इस पर विचार करने का आग्रह किया।

इस सदस्य ने टीम इंडिया के आगामी कार्यक्रम पर भी गौर करने का आग्रह करते हुए कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट श्रृंखला तीन टेस्टों से घटाकर दो मैचों की कर दी जाए। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi