'मैन ऑफ द मैच' ब्रेट ली ने लगातार दूसरी बार चार विकेट लेकर ब्रिसबेन में आज यहाँ पहले टेस्ट के अंतिम दिन ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका पर एक पारी और 40 रन से शानदार जीत दिलाई।
श्रीलंका की पूरी टीम अंतिम दिन पाँच विकेट पर 218 रन से आगे खेलते हुए 300 रन पर ही सिमट गई। उन्होंने पहली पारी में 211 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 551 रन का विशाल लक्ष्य बनाकर श्रीलंका को फालोऑन दिया था।
ब्रेट ली मेहमान टीम के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करने वाले मुख्य गेंदबाज रहे। उन्होंने दूसरी पारी में 86 रन देकर चार विकेट लिए। इससे इस मैच में उन्होंने 112 रन पर आठ विकेट चटकाए थे।
श्रीलंका के लिए केवल चमारा सिल्वा ही ऐसे बल्लेबाज रहे, जिन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण का सामना करते हुए 43 रन की पारी खेली। इसके बाद वह ली की गेंद पर आउट हो गए। उनका कैच माइकल हस्सी ने लपका।
फिर श्रीलंकाई टीम के विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा। मेहमान टीम के पुछल्ले बल्लेबाज कुछ योगदान नहीं कर सके। ली और स्टुअर्ट क्लार्क ने औपचारिकता पूरी की। क्लार्क ने 75 रन देकर दो विकेट झटके।