अपनी कहर बरपाती गेंदों से सारी दुनिया के बल्लेबाजों को खौफजदा करने वाले आस्ट्रेलियाई गेंदबाज ब्रेट ली ने गीत-संगीत से लगाव को परवान चढ़ाते हुए वर्ष 2011 में भारतीय उप महाद्वीप में होने वाले विश्व कप के दौरान लोगों को अपनी धुनों पर गुनगुनाने के लिए मजबूर करने का बीड़ा उठा लिया है।
ली को अगले विश्व कप का थीम सांग तैयार करने और उद्घाटन समारोह के दौरान इसे पेश करने का जिम्मा सौंपा गया है। उन्होंने इस संबंध में जल्द ही एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किया है। अगले विश्व कप का आयोजन भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश वर्ष 2011 में संयुक्त रूप से करेंगे।
इस तूफानी गेंदबाज ने कहा कि क्रिकेट के अलावा संगीत से मुझे जबरदस्त लगाव है। विश्व कप जैसे बड़े मौके पर मेरी चहेती जगह (भारतीय उप महाद्वीप) पर अपनी संगीत कला का प्रदर्शन करना मेरा रोमांच बढ़ाने के लिए पर्याप्त है।
दुनिया के इस हिस्से में लोग क्रिकेट और संगीत के दीवाने हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि उप महाद्वीप में होने वाला यह विश्व कप बहुत कामयाब रहेगा।
ली अपने क्रिकेटर भाई शेन ली के साथ मिलकर फुरसत के क्षणों में एक पॉप संगीत बैंड भी चलाते हैं, जिसका नाम सिक्स ऐंड आउट है।
इसके अलावा उन्होंने गत वर्ष भारत की शीर्ष गायिका आशा भोसले के साथ मिलकर एक गाना भी गाया था जो काफी लोकप्रिय हुआ है।
इस 31 वर्षीय गेंदबाज को भारत में बेहद पसंद किया जाता है। अभी तक भारतीय जमीन पर एक भी टेस्ट न खेल पाए ली ने अपनी तेज रफ्तार वाली गेंदों और कई तरह के कार्यक्रमों में शिरकत करके भारतीय प्रशंसकों के बीच अपना खास मुकाम बना लिया है।