Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ब्रेयरली की टक्कर के कप्तान रहे हैं वॉन

हमें फॉलो करें ब्रेयरली की टक्कर के कप्तान रहे हैं वॉन
लंदन (वार्ता) , बुधवार, 1 जुलाई 2009 (16:55 IST)
इंग्लैंड के पूर्व ओपनर और मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर ज्योफ्री बायकाट ने जल्द ही संन्यास लेने का ऐलान कर चुके पूर्व कप्तान माइकल वॉन को इंग्लैंड े महानतम कप्तान कहे जाने वाले माइक ब्रेयरली की बराबरी वाला कप्तान बताया है।

बायकाट ने दैनिक द डेली टेलीग्राफ के अपने कॉलम में लिखा है कि वॉन इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक हैं और उनकी तुलना ब्रेयरली से की जा सकती है।

उन्होंने कहा कि मैं वॉन को ब्रेयरली की बराबरी में रखता हूँ। ये दोनों ही ऊपरी तौर पर आकर्षक व्यक्तित्व के धनी हैं, लेकिन वे अंदर से बेहद मजबूत शख्सियत के धनी हैं।

गौरतलब है कि वर्ष 2005 में इंग्लैंड को अपनी कप्तानी में एशेज सिरीज में विजयी बनाने वाले वॉन को चंद दिनों बाद शुरू होने वाली आगामी एशेज श्रृंखला के लिए टीम में जगह ही नहीं मिली है। इससे निराश वॉन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के स्पष्ट संकेत दे दिए हैं।

बायकाट ने बतौर कप्तान वॉन की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि वे अपने साथी खिलाड़ियों को अच्छी तरह समझते थे। उन्हें इस बात का बखूबी एहसास होता था कि हरेक खिलाड़ी की जरूरत कुछ अलग होती है।

उन्होंने इसी का ध्यान रखते हुए अपनी कप्तानी में एंड्रयू फ्लिंटॉफ और केविन पीटरसन जैसे खिलाड़ियों को आक्रामक अंदाज में खेलने की छूट दी थी। इसी तरह जब मैं ब्रेयरली की कप्तानी में इंग्लैंड के लिए खेलता था, तो मुझे लगता था कि वे खिलाड़ियों को एक इकाई के रूप में संगठित करने में कितने सफल थे।

अपनी बेबाक बयानी के लिए मशहूर बायकाट ने कहा कि वॉन जब यार्कशायर काउंटी टीम के कप्तान थे तभी से वे उनके नेतृत्व कौशल के मुरीद बन गए थे। बाद में वॉन ने 51 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड का नेतृत्व करते हुए उसे कई यादगार सफलताएँ दिलाईं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi