Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ब्रेसवेल भी पद छोड़ दें : क्रो

Advertiesment
हमें फॉलो करें ब्रेसवेल भी पद छोड़ दें : क्रो
किंगस्टन , सोमवार, 4 जून 2007 (01:34 IST)
क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की असफलता का ठीकरा टीम के कोच जॉन ब्रेसवेल के सिर पर फूट सकता है।

स्टीफन फ्लेमिंग एकदिवसीय टीम की कप्तानी छोड़ने की घोषणा पहले ही कर चुके हैं। यह माँग बढ़ती जा रही है कि अब कोच ब्रेसवेल को भी अपनी जिम्मेदारियों को स्वीकार करते हुए पद से हट जाना चाहिए।

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान मार्टिन क्रो का मानना है कि ब्रेसवेल को भी फ्लेमिंग का अनुसरण करते हुए पद से हट जाना चाहिए क्योंकि विश्व कप के लायक टीम को तैयार ही नहीं किया गया था।

समाचार माध्यमों ने क्रो के हवाले से लिखा है कि आपको एक नए विचार के साथ आगे बढ़ना चाहिए क्योंकि क्रिकेट का स्वरूप बहुत तेजी से बदल रहा है। क्रो ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया से मिली 215 रन की करारी मात और फिर सुपर 8 में श्रीलंका के हाथों पाँच विकेट से पराजित होने के बाद टीम के सबक नहीं लेने के कारण उन्हें बहुत निराशा हुई।

क्रो ने कहा कि वे हर घटना में एक सकारात्मक पहलू ढूँढ़ने के लिए अनर्गल तर्क देते हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच काफी महत्वपूर्ण था।

क्रो ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर 8 में शेन बांड और जैकब ओराम को विश्राम दिए जाने पर भी हैरानी जाहिर करते हुए कहा इसकी क्या जरूरत थी जबकि आपको पता है कि इसकी वजह से आप अगले दिन मैच से बाहर हो सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi