Ramcharitmanas

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ब्रैडमेन की बराबरी करने की दहलीज पर द्रविड़

Advertiesment
हमें फॉलो करें राहुल द्रविड़
नॉटिंघम , सोमवार, 8 अगस्त 2011 (17:49 IST)
लॉर्ड्स और ट्रेंटब्रिज में लगातार दो शतक बना चुके भारतीय टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज राहुल द्रविड़ इंग्लैंड की जमीन पर दो मौकों पर लगातार तीन टेस्ट शतक बनाने के ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमेन की बराबरी करने की दहलीज पर खड़े हैं।

द्रविड़ ने 2002 के इंग्लैंड दौरे में नॉटिंघम में 115, लीड्स में 148 और ओवल में नाबाद 217 रन बनाए थे। मौजूदा सिरीज में वह लॉर्ड्स में नाबाद 103 और ट्रेंटब्रिज में 117 रन बना चुके हैं। द्रविड़ यदि 10 अगस्त से एजबेस्टन में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट में शतक बना जाते हैं तो वह ब्रैडमेन की उपलब्धि की बराबरी कर लेंगे।

ब्रैडमेन ने 1930 के इंग्लैंड दौरे में नॉटिंघम में 131, लॉर्ड्स में 254 और लीड्स में 334 रन बनाए थे, जबकि 1938 के इंग्लैंड दौरे में उन्होंने नॉटिंघम में नाबाद 144, लॉर्ड्स में नाबाद 102 और लीड्स में 103 रन बनाए थे।

द्रविड़ के इस शतक के साथ-साथ भारत को मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर के सौवें अंतरराष्ट्रीय शतक का भी इंतजार रहेगा ताकि वह तीसरे टेस्ट को जीतकर सिरीज में वापसी कर सके।

एजबेस्टन में कुछ अन्य भारतीय खिलाड़ी भी निजी उपलब्धि हासिल करने की दहलीज पर हैं। भारतीय कप्तान महेन्द्रसिंह धोनी तीसरे टेस्ट में तीन शिकार करने के साथ ही सैय्यद किरमानी का विकेटकीपर के रूप में सर्वाधिक 198 शिकार करने का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

द्रविड़ और सचिन को साझेदारी का नया विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए आपस में 24 रन जोड़ने की जरूरत है। ऐसा करते ही वे वेस्टइंडीज के गोर्डन ग्रीनिज और डेसमंड हेंस के 6482 रन के विश्व रिकॉर्ड को पीछे छोड देंगे। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi