Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बढ़ रही है विश्व कप के बिलों की चुभन

Advertiesment
हमें फॉलो करें बढ़ रही है विश्व कप के बिलों की चुभन
किंग्सटन , रविवार, 3 जून 2007 (23:21 IST)
विश्व कप के खिताबी मुकाबले का दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे वेस्टइंडीज के सिर से इसका खुमार तो उतरता जा रहा है, लेकिन कुप्रबंधन के शिकार इस आयोजन के बिलों के भुगतान की चुभन बढ़ती जा रही है।

विपक्षी पार्टी के नेता एवं आर्थिक मामलों के प्रभारी डॉ. डेविड इस्टविक ने कहा कि 49 दिनों के इस भव्य आयोजन के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद तो अपना लाव-लश्कर समेट कर जाने को तैयार है, लेकिन अपने पीछे कैरेबियाई लोगों के लिए वित्तीय दुर्दशा की दास्ताँ छोड़ती जाएगी।

इस्टविक ने डेमोक्रेटिक लेबर पार्टी के सदस्यों से कहा कि हमने उन्हें चेताया था कि कैरेबियाईयों को विश्व कप 2007 के आयोजन के लिए क्षेत्रीय सरकारों द्वारा खर्च की गई करोड़ों की राशि का 25 फीसदी से भी कम हिस्सा मिलेगा।

उन्होंने कहा कि डीएलपी को इस संकट के बारे में देश के लोगों को बताने से पहले 28 अप्रैल को होने वाले विश्व कप के फाइनल मुकाबले तक इंतजार करो और देखो का रुख अपनाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि यह काफी अशोभनीय है कि क्षेत्रीय नेता अब कह रहें हैं कि उन्होंने कुछ ऐसे दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कर दिए थे जो उन्हें पूरी तरह समझ भी नहीं पाए थे।

उन्होंने कहा कि लोग अब कह रहें हैं कि आईसीसी ने उन्हें बंधक बना लिया था और अब तक के अनुभव पर वह खुद भी लोगों के इस आँकलन से सहमत हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi