Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भज्जी और टीम इंडिया को ही मिला सुकून

Advertiesment
हमें फॉलो करें ऑफ स्पिनर हरभजनसिंह ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया में त्रिकोणीय सिरीज के दौरान सबसे ज्यादा चर्चा में रहे ऑफ स्पिनर हरभजनसिंह एक बार फिर स्थानीय मीडिया की सुर्खियों में रहे जिसने युवा भारतीय टीम की जीत को तनावपूर्ण और कड़वाहट भरी सिरीज के बाद उसे मिला 'सुकून' करार दिया।

इस लंबे दौरे पर क्रिकेट से इतर कई विवादों से घिरे हरभजन ने त्रिकोणीय सिरीज के दोनों फाइनल में हरफनमौला एंड्रयू साइमंड्स का विकेट चटकाया। उन्होंने सिडनी में मैथ्यू हेडन को भी सस्ते में आउट किया।

'द डेली टेलिग्राफ' ने कहा भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को सीधे सेटों में हरा दिया। तनाव और कड़वाहट से भरी इस श्रृंखला में जीत दर्ज करके भारतीय टीम को आखिरकार सुकून मिला होगा।

एएपी ने मेजबान टीम की हार पर शीर्षक दिया 'ऑस्ट्रेलिया सीधे सेटों में धराशायी'। अखबार ने कहा विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट को जीत के साथ विदा करने की बजाए ऑस्ट्रेलिया ने पराजय का मुँह देखा। आखिरकार यह जीत विवादास्पद स्पिनर हरभजनसिंह के नाम रही जिसने गाबा मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटप्रेमियों के सामने जमकर अट्टाहास लगाया।'

'द ऑस्ट्रेलियन' ने भी टीम पर भड़ास निकालते हुए कहा इस सत्र का अंत भारत की उपलब्धि के साथ हुआ। तरोताजा और युवा भारतीय टीम ने गाबा पर दूसरे फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को नौ रन से हराकर श्रृंखला अपने नाम कर ली।

इसने कहा भारत ने कुछ उसी अंदाज में जश्न मनाया जैसा ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में दूसरा टेस्ट जीतने के बाद मनाया था। 'हेराल्ड सन' ने कहा एंड्रयू साइमंड्स नहीं बल्कि हरभजनसिंह को खुशी मनाने का मौका मिला। ऑस्ट्रेलिया गाबा पर कल रात फाइनल में सीधे सेटों में हार गया।

'कूरियर मेल' ने अपनी रिपोर्ट में कहा ऑस्ट्रेलिया और बाकी टीमों के बीच का अंतर कम होता जा रहा है। राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के लिएआगे की चुनौतियाँ आसान नहीं होंगी।

उसने कहा‍ कि विजेता भारतीय टीम में सिर्फ एक खिलाड़ी सचिन तेंडुलकर तीस बरस से अधिक उम्र के थे जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम में 30 बरस से कम उम्र के सिर्फ तीन जेम्स होप्स, माइकल क्लार्क और मिचेल जॉनसन खिलाड़ी हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi