सरे को डरहम पर छह विकेट की जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले भारत के ऑफ स्पिनर हरभजन ने कहा है कि अगर उन्हें राष्ट्रीय टीम के लिए बुलावा आया तो इंग्लैंड के खिलाफ भी विकेट झटकेंगे।
हरभजन को विश्व कप के बाद टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था, इसके बाद वह इंग्लैंड दौरे के लिए भी टीम में जगह बनाने में विफल रहे।
सरे ने उन्हें अपने यहाँ खेलने का न्योता दिया और भज्जी ने उन्हें निराश नहीं किया। हरभजन ने इसी सप्ताह डरहम के खिलाफ मैच में तीन विकेट लिए और उनके इस प्रदर्शन की बदौलत सरे ने पिछले सात मैचों में पहली बार डरहम को दो बार आउट किया और जीत दर्ज की।
साउथ लंदन प्रेस ने हरभजन के हवाले से लिखा है कि मेरे लिए यह बड़ा मौका है। इसमें मैं ज्यादा से ज्यादा गेंदबाजी कर विकेट हासिल करना चाहता हूँ, अच्छी बात ये है कि ऐसे वक्त जब भारतीय टीम इंग्लैंड में है, मैं भी यही क्रिकेट खेल रहा हूँ, अगर मुझे राष्ट्रीय टीम के लिए बुलावा आया तो मैं इंग्लैंड के विकेट भी झटकूँगा।
उन्होंने माना कि सरे का इस सत्र में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, लेकिन अभी बहुत क्रिकेट बची है और टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा तो हालात बदल सकते हैं।