Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भज्जी को मिली सजा सही-नानावटी

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई सुधीर नानावटी हरभजन सिंह
अहमदाबाद (वार्ता) , गुरुवार, 15 मई 2008 (21:34 IST)
थप्पड़ प्रकरण की जाँच के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा नियुक्त जाँच कमिश्नर सुधीर नानावटी ने हरभजनसिंह को मिली पाँच एकदिवसीय मैचों के प्रतिबंध की सजा को 'एकदम सही' फैसला बताया है।

नानावटी ने दो दिन पहले अपनी रिपोर्ट बोर्ड की अनुशासन समिति को सौंपी थी और बुधवार को बोर्ड ने हरभजन पर पाँच एकदिवसीय मैचों के प्रतिबंध लगाने की सजा सुनाई।

गुजरात उच्च न्यायालय के जाने माने वकील नानावटी ने आज यहाँ गुजरात मीडिया क्लब की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कहा कि हरभजन के पक्ष में तीन बातें गई। उनका श्रीसंथ से माफी माँगना, सार्वजनिक रूप से माफी माँगने के लिए तैयार हो जाना और दोबारा ऐसा कृत्य न दोहराने का वायदा करना।

नानावटी ने बताया कि उनके समक्ष हरभजन ने कहा था कि जिस दिन उन्होंने मोहाली में किंग्स इलेवन के तेज गेंदबाज श्रीकुमारन श्रीसंथ को थप्पड़ जड़ा था वह दिन पिता की मौत के बाद उनकी जिंदगी का दूसरा सबसे दुखद दिन था। नानावटी के अनुसार यह बात दर्शाती थी कि हरभजन गंभीरता और ईमानदारी से अपनी गलती स्वीकार कर रहे थे और माफी माँग रहे थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi