Shree Sundarkand

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भज्जी-साइमंड्‍स अब बन जाएँगे दोस्त

Advertiesment
हमें फॉलो करें भज्जी साइमंड्स आईपीएल
नई दिल्ली , शुक्रवार, 8 अप्रैल 2011 (17:28 IST)
FILE
जरा उस दृश्य की कल्पना करिए की हरभजन सिंह ने विकेट लिया और एंड्रयू साइमंड्स दौड़कर उनके साथ इसका जश्न मनाते हैं या ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर के छक्के पर भारतीय ऑफ स्पिनर खूब तालियाँ बजाता है।

क्रिकेटिया मैदान पर इन दोनों के बीच आपसी ‘दुश्मनी’ के कारण ऐसी कल्पना संभव नहीं थी लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग में दस अप्रैल को फिरोजशाह कोटला में दर्शकों को ऐसा नजारा देखने को मिल सकता है। भज्जी और साइमो दोनों मुंबई इंडियन्स का हिस्सा हैं जो अपना पहला मैच दिल्ली डेयरडेविल्स से खेलेगा।

हरभजन और साइमंड्स के बीच एक दूसरे को आँख दिखाने से लेकर फिकरे कसने के किस्से काफी पुराने हैं लेकिन जनवरी 2008 में सिडनी में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान घटी घटना से दोनों एक दूसरे के ‘दुश्मन’ ही माने जाने लगे थे। तब साइमंड्स ने आरोप लगाया था कि हरभजन ने उन्हें ‘बिग मंकी’ कहा था।

इस नस्ली टिप्पणी के लिए मैच रेफरी माइक प्रॉक्टर ने हरभजन पर तीन मैच का प्रतिबंध लगाया था जिससे भारत का ऑस्ट्रेलियाई दौरा खटाई में पड़ने की नौबत आ गई थी। हरभजन पर आरोप साबित नहीं हो पाए और न्यूजीलैंड के जस्टिस जॉन हेनसन ने उन्हें 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाकर छोड़ दिया था। साइमंड्स को यह बहुत नागवार गुजरा था और इसके बाद उनका अंतरराष्ट्रीय कैरियर अधिक दिनों तक नहीं चला।

हरभजन और साइमंड्स अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 2001 से 2008 तक एक दूसरे का सामना करते रहे हैं। इन दोनों ने तीन टेस्ट और 22 एकदिवसीय मैच एक दूसरे के खिलाफ खेले जिसमें उनके बीच एक दूसरे पर हावी होने की होड़ मची रहती। इसमें कभी भारतीय तो कभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की जीत हुई।

आईपीएल की इस साल जनवरी में हुई नीलामी में मुंबई इंडियन्स ने साइमंड्स को 850,000 डॉलर में खरीदा था जबकि हरभजन पिछले तीन सत्र से ही उसकी टीम में थे और उसने इस ऑफ स्पिनर को रिटेन किया था।

मुंबई इंडियन्स के कप्तान सचिन तेंडुलकर के लिए इन दोनों को दोस्त बनाए रखना भी एक चुनौती होगी। इसके साथ ही यह भी तय है कि मैच के दौरान कैमरों की नजर भी इन दोनों पर टिकी रहेगी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi