Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भज्जी से सहमे हैं ऑस्ट्रेलियाई-माँ

Advertiesment
हमें फॉलो करें भज्जी से सहमे हैं ऑस्ट्रेलियाई-माँ
चंडीगढ़ (भाषा) , मंगलवार, 4 मार्च 2008 (00:28 IST)
ऑफ स्पिनर हरभजनसिंह का नाम जब एक और विवाद में घसीटा गया, तब उनकी माँ अवतार कौर ने अपने बेटे का बचाव करते हुए आज कहा कि ऑस्ट्रेलियाई इस ऑफ स्पिनर को निशाना बना रहे हैं क्योंकि वह अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।

कौर ने जालंधर में अपने आवास से फोन पर कहा कि ऑस्ट्रेलियाई से एक गेंदबाज के तौर पर उससे दहशत में है। वह उसका मनोबल गिराना चाहते हैं, इसलिए विवाद पैदा किए जा रहे हैं।

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने दावा किया कि हरभजन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ त्रिकोणीय सिरीज के पहले फाइनल में कल सिडनी में दर्शकों की तरफ बंदर जैसा मुँह बनाया था।

कौर ने कहा कि मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकती हूँ। हरभजन कभी ऐसा नहीं कर सकता जिससे किसी व्यक्ति या समूह की भावनाओं को ठेस पहुँचे।

उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में यह हाइप इसलिए बनाई गई है क्योंकि भारतीय टीम जीत रही है। कौर ने कहा कि हमारी टीम ने उनकी बादशाहत को चुनौती है और अब वे हम पर प्रहार करने के लिये रास्ता ढूँढ रहे हैं। हरभजन ने कहा कि दर्शकों की ओर बंदरों जैसे इशारे करने के आरोपों से वह सकते में हैं।

उन्होंने कहा दर्शकों ने मेरे उपर कुछ ऐसी टिप्पणियाँ की जो निंदनीय थी। उन्होंने शालीनता की सारी हदें पार कर दी, लेकिन एक पेशेवर क्रिकेटर के तौर पर मेरा पूरा ध्यान इस बात पर था कि एक टीम के रूप में हम मैच में अच्छा प्रदर्शन करें।
हरभजन पर यह भी आरोप लगा है कि वह उग्र दर्शकों का उकसाने के लिए बार बार थूक रहे थे।

अपनी झल्लाहट छुपाने की कोशिश करते हुए हरभजन ने कहा जब आपके मुंह में लार होगी तो आप क्या करोगे। हरभजन को आस्ट्रेलिया के महान कप्तान एलन बोर्डर का पूरा समर्थन मिला है जिन्होंने सिडनी की दर्शकों के बर्ताव के बावजूद इस गेंदबाज के रवैये की तारीफ की है।

बॉर्डर ने कहा मैं मैदान के उसी तरफ था और उसे दर्शकों के फिकरों का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने 'हेराल्ड सन' से कहा मैंने उसे कोई इशारा करते हुए नहीं देखा और मेरा मानना है कि वह इससे काफी अच्छी तरह निपटा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi