Ramcharitmanas

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत का अंडर-19 में धमाकेदार आगाज

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारत अंडर-19 क्रिकेटर विराट कोहली तन्मय श्रीवास्तव
कुआलालम्पुर (भाषा) , रविवार, 17 फ़रवरी 2008 (17:17 IST)
मध्य क्रम के बल्लेबाज तन्मय श्रीवास्तव की शानदार पारी, कप्तान विराट कोहली के ऑलराउंड प्रदर्शन और गेंदबाजों के कातिलाना अंदाज से भारत ने पापुआ न्यूगिनी को रविवार को यहाँ क्रिकेट का ककहरा सिखाकर आईसीसी अंडर-19 विश्वकप में 195 रन की जीत के साथ धमाकेदार आगाज किया।

भारत ने किनरारा अकादमी ओवल मैदान पर ग्रुप-बी के अपने पहले मैच में पापुआ न्यूगिनी की टीम को खेल के हर क्षेत्र में मात दी। भारतीय जूनियर टीम के पक्ष में सिर्फ टॉस नहीं रहा, लेकिन पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने पर उसने पाँच विकेट पर 280 रन बनाकर एक बड़ी जीत की नींव रख दी थी।

तन्मय के नाबाद 85 और श्रीवत्स गोस्वामी के 58 रन भारतीय पारी के आकर्षण रहे। इसके अलावा तुरुवर कोहली और विराट कोहली दोनों (40) ने भी उपयोगी योगदान दिया।

भारत ने इसके बाद पापुआ न्यूगिनी की टीम को केवल 28 ओवर में 85 रन पर समेटकर दो महत्वपूर्ण अंक हासिल किए। भारतीय गेंदबाजों में स्पिनर इकबाल अब्दुल्ला ने तीन ओवर में दो रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि प्रदीप सांगवान अजितेश अर्गल और विराट कोहली को दो-दो विकेट मिले। भारत का अगला मैच 19 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका से होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi