Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत का पलटवार, दूसरा वनडे जीता

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारत का पलटवार, दूसरा वनडे जीता
ब्रिस्टल (वेबदुनिया न्यूज) , शनिवार, 25 अगस्त 2007 (14:36 IST)
भारत में जब क्रिकेदीवानगहरी नींद के आगोश में मीठसपनदेरहथे, तब ब्रिस्टसरजमीभारत नेटवेस्ट ट्रॉफी के दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड को 9 रनों से हरा चुका था। 'मैन ऑफ द मैच' कप्तान राहुल द्रविड़ के नाबाद 92 (63 गेंद, 11 चौकों व 1 छक्के) के पहले सचिन तेंडुलकर (99 रन, 15 चौके, 1 छक्का) जीत की नींव रख चुके थे।

भारतीकप्ताटॉजीतकपिछलगलतनहीदोहरायपहलबल्लेबाजऐलादियाभारतीसूरमाओने आश्चर्यजनक रूप से शानदाप्रदर्शकरतहुए 7 विकेट खोकर 329 रनों का हिमालयीन स्कोर खड़ा कदिया। यह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में अब तक का सबसे उच्चतम स्कोर था। जवाब में इंग्लैंड की टीम 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 320 रन ही बना सकी।

इंग्लैंड के पुछल्ले बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया और अपनी विस्फोटक पारी से दर्शकों का दिल जीत लिया। मेस्कारेंस ने 5 छक्कों व एक चौके की मदद से 39 गेंदों में 52 रन बनाए, जबकि इयान बेल सर्वाधिक 64 रन बनाने में सफल रहे। यदि पिछले मैच के शतकवीर इयान बेल कुछ देर विकेट पर टिक जाते तो भारत की मुश्किलें बढ़ जातीं।

मुनाफ पटेल दूसरवनडमैा 50वाओवडालनकिसख्वामेकल्पननहीी ‍ि उनकी 6 गेंदोक्यहोनरहहैअंग्रेबल्लेबास्टुअर्ट ब्रॉड ने अंतिम ओवर में 20 रन लिए, जिससे स्कोर 8 विकेट पर 320 रनों पर पहुँचा। ब्रॉड 24 गेंदों पर 29 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें 2 छक्के और 2 चौके शामिल थे। भारलिमुनाफ और पीयूष चावला ने 3-3 विकेट लिए।

मैमेसबसे ज्यादा पिटाई अजीआगरकर की हुई। उन्होंने 69 रन देने के बावजूद कोई विकेट प्राप्त नहीं किया। उनके 44वें ओवर में मेस्कारेंस ने मिडविकेट पर इतना ऊँचा छक्का जमाया कि गेंद स्टेडियम की छत पर जा गिरी और अंपायर को दूसरी गेंद मँगवाना पड़ी। इस मैच में मुनाफ, रमेश पोवार, धोनी और गांगुली ने बेहद आसान कैच टपकाए

भारतीय पारी में सचिन और गांगुली ने पहले विकेट के लिए 19.3 ओवरों में 113 रन जोड़े, जिसकी वजह से आने वाले बल्लेबाजों के लिए राहत रही औउन्होंनखुलकबल्लेबाजकीतीसरनंबमैदान मेउतरयुवराजसिंने 49 रनों का योगदान दिया।

मास्टब्लास्टसचिन तेंडुलकर 99 रनों पर अंपायर के गलत फैसले का शिकार हुए औवनडकॅरिया 42वासैकड़जमानमेचूए, जबकि अरसे बाद राहुल द्रविड़ के बल्ले ने मुँह खोला। उन्होंने 92 रनोलाजवापारखेलीपारलंबसमइंतजाथाइंग्लैएंड्रयू फ्लिंटॉफ 56 रन देकर 5 विकेट लेने में कामयाब हुए।

दूसरे वनडे मैच का आँखोंदेखा हाल

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi