भारत का पलटवार, दूसरा वनडे जीता
ब्रिस्टल (वेबदुनिया न्यूज) , शनिवार, 25 अगस्त 2007 (14:36 IST)
भारत में जब क्रिकेट के दीवाने गहरी नींद के आगोश में मीठे सपने देख रहे थे, तब ब्रिस्टल की सरजमीं पर भारत नेटवेस्ट ट्रॉफी के दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड को 9 रनों से हरा चुका था। 'मैन ऑफ द मैच' कप्तान राहुल द्रविड़ के नाबाद 92 (63 गेंद, 11 चौकों व 1 छक्के) के पहले सचिन तेंडुलकर (99 रन, 15 चौके, 1 छक्का) जीत की नींव रख चुके थे। भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर पिछली गलती को नहीं दोहराया और पहले बल्लेबाजी का ऐलान कर दिया। भारतीय सूरमाओं ने आश्चर्यजनक रूप से शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट खोकर 329 रनों का हिमालयीन स्कोर खड़ा कर दिया। यह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में अब तक का सबसे उच्चतम स्कोर था। जवाब में इंग्लैंड की टीम 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 320 रन ही बना सकी।इंग्लैंड के पुछल्ले बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया और अपनी विस्फोटक पारी से दर्शकों का दिल जीत लिया। मेस्कारेंस ने 5 छक्कों व एक चौके की मदद से 39 गेंदों में 52 रन बनाए, जबकि इयान बेल सर्वाधिक 64 रन बनाने में सफल रहे। यदि पिछले मैच के शतकवीर इयान बेल कुछ देर विकेट पर टिक जाते तो भारत की मुश्किलें बढ़ जातीं। मुनाफ पटेल दूसरे वनडे मैच का 50वाँ ओवर डालने आए तो किसी ने ख्वाब में भी कल्पना नहीं की थी कि उनकी 6 गेंदों पर क्या होने जा रहा है। अंग्रेज बल्लेबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने अंतिम ओवर में 20 रन लिए, जिससे स्कोर 8 विकेट पर 320 रनों पर पहुँचा। ब्रॉड 24 गेंदों पर 29 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें 2 छक्के और 2 चौके शामिल थे। भारत के लिए मुनाफ और पीयूष चावला ने 3-3 विकेट लिए। इस मैच में सबसे ज्यादा पिटाई अजीत आगरकर की हुई। उन्होंने 69 रन देने के बावजूद कोई विकेट प्राप्त नहीं किया। उनके 44वें ओवर में मेस्कारेंस ने मिडविकेट पर इतना ऊँचा छक्का जमाया कि गेंद स्टेडियम की छत पर जा गिरी और अंपायर को दूसरी गेंद मँगवाना पड़ी। इस मैच में मुनाफ, रमेश पोवार, धोनी और गांगुली ने बेहद आसान कैच टपकाए। भारतीय पारी में सचिन और गांगुली ने पहले विकेट के लिए 19.3 ओवरों में 113 रन जोड़े, जिसकी वजह से आने वाले बल्लेबाजों के लिए राहत रही और उन्होंने खुलकर बल्लेबाजी की। तीसरे नंबर पर मैदान में उतरे युवराजसिंह ने 49 रनों का योगदान दिया। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर 99 रनों पर अंपायर के गलत फैसले का शिकार हुए और वनडे कॅरियर का 42वाँ सैकड़ा जमाने में चूक गए, जबकि अरसे बाद राहुल द्रविड़ के बल्ले ने मुँह खोला। उन्होंने 92 रनों की लाजवाब पारी खेली। इस पारी का लंबे समय से इंतजार था। इंग्लैड की ओर से एंड्रयू फ्लिंटॉफ 56 रन देकर 5 विकेट लेने में कामयाब हुए।दूसरे वनडे मैच का आँखोंदेखा हाल