भारत की ऑस्ट्रेलिया के हाथों शर्मनाक हार
मुंबई , बुधवार, 14 मार्च 2012 (22:42 IST)
अपने बल्लेबाजों के शर्मनाक प्रदर्शन से भारतीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में यहां 221 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह तीन मैचों की सिरीज में 2-0 से अपराजेय बढ़त बना ली।वानखेड़े स्टेडिमय में खेले गए इस मैच में भारत को जीत के लिए 301 रन का विशाल लक्ष्य मिला था लेकिन मेजबान टीम 27.1 ओवर में मात्र 79 रन पर ढेर हो गई। मिताली राज 56 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाकर नाबाद रहीं जबकि सुलक्षणा नायक ने 17 रन बनाए लेकिन बाकी कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंच सकीं।ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एलिस पैरी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 8.1 ओवर में मात्र 19 रन देकर पांच विकेट लिए जबकि राशेल हैंस ने तीन ओवर में दस रन पर तीन विकेट अपनी झोली में समेटे। लीसा स्टेलेकर और जैस जोनासेन को एक-एक विकेट मिला।इससे पहले भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने मैग लेनिंग के 128 और एलेक्स ब्लैकवेल के 81 रनों की बदौलत 50 ओवर में सात विकेट पर 300 रन का पहाड़नुमा स्कोर बना। मेनिंग ने 104 गेंदों में 19 चौके और एक छक्का लगाया, जबकि ब्लैकवेल ने 106 गेंदों की अपनी पारी में नौ चौके लगाए।भारत की ओर से रमेली धर और रीमा मल्होत्रा ने दो-दो विकेट लिए जबकि गौहर सुल्ताना और एकता बिष्ट को एक-एक विकेट मिला। भारत की यह लगातार दूसरी हार है। उसे अहमदाबाद में पहले मैच में 30 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। तीसरा और अंतिम मैच 16 मार्च को वानखेडे पर ही खेला जाएगा। (वार्ता)