Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत की मेजबानी करना चाहता है श्रीलंका

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारत
कोलंबो , रविवार, 24 जनवरी 2010 (20:02 IST)
भारत और श्रीलंका के बीच पिछले डेढ दो वर्षों में बेशक जमकर मैच हो चुके हैं लेकिन श्रीलंका क्रिकेट इस वर्ष बाद में तीन टेस्टों और त्रिकोणीय एकदिवसीय सिरीज के लिए भारत की मेजबानी करना चाहता है।

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के सचिव निशंथा रणतुंगा ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि वे बीसीसीआई के साथ इस दौरे को लेकर बातचीत कर रहें हैं जो संभवतः जुलाई-अगस्त में हो सकता है। त्रिकोणीय सिरीज के लिए न्यूजीलैंड को तीसरी टीम के रूप में लाने की योजना है।

रणतुंगा ने कहा कि टेस्ट सिरीज की संभावना तो लगभग पूरी है जबकि त्रिकोणीय सीरीज हम भारत और न्यूजीलैंड की पुष्टि का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि त्रिकोणीय सिरीज नौ से 24 जुलाई के बीच और टेस्ट सिरीज 28 जुलाई से 15 अगस्त के बीच आयोजित हो सकती है।

भारत ने 2008 में श्रीलंका दौरे में तीन टेस्ट और पार्च वनडे खेले थे और गत वर्ष जनवरी-फरवरी श्रीलंका में पाँच वनडे मैचों की सिरीज खेली थी। भारत, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच सितंबर में श्रीलंका में ही त्रिकोणीय सिरीज आयोजित हुई थी। श्रीलंका ने 2009 के आखिर में भारत में टेस्ट, वनडे और ट्वेंटी-20 मैच खेले थे।

इस महीने बांग्लादेश में हुई त्रिकोणीय सिरीज में दोनों देशों के बीच तीन बार मुकाबला हुआ, जिसमें श्रीलंका ने खिताबी मुकाबले में भारत को हराया था। पिछले पाँच वर्षों में भारत और श्रीलंका नौ टेस्ट, 39 वनडे और तीन ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों सहित कुल 51 मैच खेल चुके हैं।

श्रीलंका की 2010 में एकमात्र सिरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी जमीन पर है। इस सिरीज में दो टेस्ट और तीन वनडे होने हैं और यह सिरीज भी वर्ष के अंत में खेली जाएगी। खचाखच भरे अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर में अन्य पूर्ण सदस्य देशों के पास कोई समय उपलब्ध नहीं है, जिसे देखते हुए श्रीलंका की उम्मीदें मदद के लिए भारत पर टिक गई हैं।

इस वर्ष एशिया कप का आयोजन 15 से 28 जून तक होना है और पूरी संभावना है कि भारत और पाकिस्तान के तनावपूर्ण रिश्तों को देखते हुए एशिया कप की मेजबानी भी श्रीलंका के हाथ लग जाए। यदि श्रीलंका इससे इनकार करता है तो मेजबानी बांग्लादेश को मिल सकती है।

रणतुंगा को हालाँकि एक चिंता है कि एशिया कप का समय दक्षिण अफ्रीका में इसी दौरान होने वाले फुटबॉल विश्वकप से टकरा रहा है इसे देखते हुए एशिया कप बाद की किसी तारीख के लिए स्थगित भी हो सकता है। श्रीलंका को मई में ट्वेंटी-20 विश्वकप के बाद जिम्बाब्वे में होने वाली त्रिकोणीय सिरीज में भारत से एकबार फिर मुकाबला करना होगा। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi