Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत के पास वापसी का अनुभव:टेलर

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारत
दाम्बुला , मंगलवार, 24 अगस्त 2010 (17:27 IST)
FILE
भारतीय टीम भले ही लचर फार्म से गुजर रही हो लेकिन न्यूजीलैंड के कप्तान रोस टेलर ने कहा कि हाल के खराब प्रदर्शन ने महेंद्र सिंह धोनी की टीम को बुधवार को यहाँ दोनों टीमों के बीच होने वाले त्रिकोणीय श्रृंखला के 'करो या मरो' के मुकाबले से पहले और अधिक खतरनाक बना दिया है।

टेलर ने मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कांफ्रेंस में कहा मुझे लगता है कि यह इसने उन्हें खतरनाक बना दिया है, वे पहले मैच में हमारे खिलाफ अच्छा नहीं खेले थे और उसके बाद उन्होंने वापसी की और श्रीलंका के खिलाफ अच्छा खेले, बेशक श्रीलंका के खिलाफ पिछले मैच में वे उतना अच्छा नहीं खेल पाए जैसा वे चाहते थे और इसने उन्हें खतरनाक बना दिया है।

उन्होंने कहा कि उनकी बल्लेबाजी काफी अच्छी है। उन्होंने काफी क्रिकेट खेला है। मुझे पूरा यकीन है कि वे अपने अनुभव से और मजबूत बनकर उभरेंगे और हमें सिर्फ उन पर दबाव बनाने की जरूरत है।

भारत को मौजूदा त्रिकोणीय श्रृंखला में दो बार शर्मनाक शिकस्त झेलनी पड़ी है और अगर कल टीम हार जाती है तो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।

धोनी की टीम न्यूजीलैंड से पहले एकदिवसीय में 200 रन से हार गई थी जबकि श्रीलंका के खिलाफ पिछले मैच में टीम 103 रन पर ढेर हो गई जिसके बाद मेजबान टीम ने आठ विकेट से जीत दर्ज की। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi