Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत के लिए 'करो या मरो' का मैच

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारत
दाम्बुला , मंगलवार, 24 अगस्त 2010 (17:59 IST)
FILE
श्रीलंका के हाथों करारी शिकस्त से हताश भारत बुधवार को यहाँ त्रिकोणीय श्रृंखला के 'करो या मरो' के मुकाबले में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा तो बल्लेबाजों की खराब फार्म एक बार फिर उसके लिए चिंता का सबब बन सकती है। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर ढाई बजे शुरू होगा।

अंक तालिका में निचले पायदान पर चल रही महेंद्र सिंह धोनी की टीम को यह भी दुआ करनी होगी कि बारिश कल के मैच में खलल नहीं डाले क्योंकि अगर यह मैच रद्द भी होता है जो न्यूजीलैंड फाइनल में पहुँचा जाएगा। श्रीलंका पहले ही फाइनल में पहुँच चुका है।

मैच से पहले धोनी हालाँकि टीम की बल्लेबाजी को लेकर चिंतित होंगे जो पूरी श्रृंखला के दौरान उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है। श्रीलंका के खिलाफ पिछले मैच में टीम 103 रन पर सिमट गई थी जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में टीम इंडिया सिर्फ 88 रन बना पाई थी।

वीरेंद्र सहवाग को छोड़कर शीर्ष क्रम के अन्य सभी बल्लेबाज रणगिरी दाम्बुला अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की पिच पर नाकाम रहे हैं। सहवाग के कंधों पर एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी होगी।

भारत की चिंता का सबब हालाँकि युवा खिलाड़ियों की फार्म है जो सचिन तेंडुलकर, गौतम गंभीर और हरभजन सिंह जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की मौजूदगी में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं।

दिनेश कार्तिक, विराट कोहली और रोहित शर्मा बुरी तरह से असफल रहे हैं जबकि कप्तान धोनी भी अपना जलवा नहीं दिखा पाए हैं। लेकिन पिछले मैच में युवराज सिंह की वापसी के बाद अच्छी पारी से धोनी की चिंता थोड़ी कम हुई होगी।

गेंदबाजों ने हालाँकि पिछले मैच के अलावा अच्छा प्रदर्शन किया है। तेज गेंदबाज आशीष नेहरा और प्रवीण कुमार ने टूर्नामेंट के दौरान प्रभावित किया जबकि ईशांत शर्मा ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है।

हरभजन की गैरमौजूदगी में स्पिन गेंदबाजी की कमान संभालने वाले बाएँ हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा भी प्रभावित करने में सफल रहे हैं। न्यूजीलैंड हालाँकि पहले मैच में भारत को 200 रन से रौंदने के बाद बड़े हुए आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेगा।

न्यूजीलैंड के सात अंक हैं जो भारत से दो अधिक हैं इसलिए वह जीत के अलावा मैच रद्द होने पर भी फाइनल में पहुँच जाएगा। कीवी टीम ने भारत पर धमाकेदार जीत के साथ टूर्नामेंट की बेहतरीन शुरुआत की लेकिन श्रीलंका ने अगले मैच में उन्हें तीन विकेट से हराया।

इसके अलावा मेजबान के खिलाफ उसका दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया, जिससे अब सब कुछ कल होने पर मैच पर निर्भर है। न्यूजीलैंड की उम्मीदों का बोझ कप्तान रोस टेलर पर होगा, जिन्होंने भारत के खिलाफ पहले मैच में 95 रन की पारी खेली थी।

इस मैच में कीवी टीम के गेंदबाजों ने अपनी सटीक लाइन और लेंथ से भारतीय बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया था। काइल मिल्स और डेरल टफी की तेज गेंदबाजी जोड़ी टूर्नामेंट में काफी सफल रही है जबकि स्पिन गेंदबाजों ने भी प्रभावित किया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi